Move to Jagran APP

पीएम पर बरसे उमर अब्दुल्ला, कहा- कश्मीर मुद्दे पर कब जागेंगे मोदी?

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य के हालात के लिए केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

By Manish NegiEdited By: Updated: Sat, 06 Aug 2016 02:27 PM (IST)
Hero Image

श्रीनगर,प्रेट्र। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर हिंसा पर चुप्पी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उमर ने ट्वीट कर कश्मीर मुद्दे पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है। उमर ने कश्मीर हिंसा को चिंताजनक बताते हुए कहा कि केंद्र इस मसले पर कब जागेगा? शुक्रवार को कश्मीर में प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाबलों की गोलीबारी में तीन लोगों की मौत के बाद उमर ने यह ट्वीट किया।

उमर ने ट्वीट किया आज एक और दुर्भाग्यपूर्ण मौत हुई है। कई लोग घायल हुए हैं और केंद्र सरकार अदालत में बता रही है क राज्य में हालात सुधर रहे हैं।

उमर ने राज्य के हालात के लिए सत्ताराधारी पीडीपी-भाजपा गठबंधन को दोषी ठहराया है।

कश्मीर में भड़की हिंसा में अब तक 53 लोगों की मौत, 200 से अधिक घायल