पीएम पर बरसे उमर अब्दुल्ला, कहा- कश्मीर मुद्दे पर कब जागेंगे मोदी?
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य के हालात के लिए केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
श्रीनगर,प्रेट्र। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर हिंसा पर चुप्पी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उमर ने ट्वीट कर कश्मीर मुद्दे पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है। उमर ने कश्मीर हिंसा को चिंताजनक बताते हुए कहा कि केंद्र इस मसले पर कब जागेगा? शुक्रवार को कश्मीर में प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाबलों की गोलीबारी में तीन लोगों की मौत के बाद उमर ने यह ट्वीट किया।
Heart breaking & worrying in equal measure. At what point will the Centre (read Hon PM) wake up to the crisis here? https://t.co/WdcFlceviy
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) August 5, 2016
उमर ने ट्वीट किया आज एक और दुर्भाग्यपूर्ण मौत हुई है। कई लोग घायल हुए हैं और केंद्र सरकार अदालत में बता रही है क राज्य में हालात सुधर रहे हैं।
1 more unfortunate death, countless injuries today & the centre tells the Hon SC that "things are improving" Wow!!!! https://t.co/GQaBJetdEl
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) August 5, 2016
उमर ने राज्य के हालात के लिए सत्ताराधारी पीडीपी-भाजपा गठबंधन को दोषी ठहराया है।
कश्मीर में भड़की हिंसा में अब तक 53 लोगों की मौत, 200 से अधिक घायल