ट्रेन से बांधकर युवक को पीटने के मामले में दो ASI, एक कांस्टेबल नपे
मुंबई जाने के लिए पाटलीपुत्र लोकमान्य तिलक टर्मिनल (12142) ट्रेन में 25 मार्च को सवार हुए जबलपुर के सुमित पिता रघुनाथ काछी ने प्यास लगने पर एक अन्य यात्री की बोतल का पानी पी लिया
By kishor joshiEdited By: Updated: Thu, 31 Mar 2016 01:03 PM (IST)
इटारसी। मुंबई जाने के लिए पाटलीपुत्र लोकमान्य तिलक टर्मिनल (12142) ट्रेन में 25 मार्च को सवार हुए जबलपुर के सुमित पिता रघुनाथ काछी ने प्यास लगने पर एक अन्य यात्री की बोतल का पानी पी लिया। इससे नाराज पटना के तीन युवकों ने सुमित को ट्रेन की खिड़की के बाहर लटकाकर बेरहमी से पीटा था। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कठोर कदम उठाया है उन्होंने आज जीआरपी के एक एएसआई और आरपीएफ के एएसआई और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पढ़ें: ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौतट्रेन के बाहर लटके पीड़ित युवक को इटारसी स्टेशन पर वेंडरों ने बचाया। पीड़ित युवक ने जीआरपी को बताया था कि उसे जबलपुर से इटारसी तक लटकाकर पीटा गया। लेकिन पुलिस ने उसकी बात को खारिज करते हुए पटना के विक्की पिता गोपाल, रवि पिता शंभु प्रसाद व बलराम पिता प्रभुप्रसाद पर मामूली धाराओं में केस दर्ज किया था।
लेकिन अब सोमवार को उस घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया तो जीआरपी टीआई दुष्यंत जोशी का कहना है कि धाराएं बढ़ाई जाएंगी। इस वीडियो में पीड़ित को खिड़की के बाहर पैर के पंजों से बंधा दिख रहा है। ट्रेन के इटारसी स्टेशन पर रूकने से पहले ही उसे मारने के लिए एस-2 कोच से बाहर निकले युवक उसे बेल्ट से पीटने लगते हैं।
पढ़ें: ट्रेन में वेंडरों ने सपा नेता की पुत्रियों को पीटा टपीड़ित ने बताया कि जबलपुर से इटारसी तक उसे खिड़की के बाहर लटकाकर लाए। जहां-जहां ट्रेन रूकी, मुझे पीटा गया। वहीं शासकीय अधिवक्ता अजयप्रकाश श्रीवास्तव का कहना है कि इस प्रकरण में धारा 307 तो लगनी ही थी। इसके अलावा अन्य धाराएं जैसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की भी दर्ज होनी चाहिए।परीक्षा देने जा रहे थे आरोपी युवक, पीड़ित मुुंबई में करता है काम: जबलपुर निवासी और मुंबई में पांच हजार की नौकरी करने वाले सुमित काछी को पटना के जिन तीन युवकों ने पीटा था, वे ईएसआई की परीक्षा देने पटना से मुंबई जा रहे थे। पीड़ित सुमित जबलपुर से सवार हुआ था। ट्रेन कुछ ही आगे बढ़ी थी कि युवक ने प्यास लगने पर पटना के युवकों का पानी पी लिया था।