Move to Jagran APP

अनुपम खेर ने सहिष्णुता के मुद्दे पर की कांग्रेस समेत विपक्ष की आलोचना

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने विपक्ष की जमकर आलोचना करते हुए कहा है कि कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों ने इस दौरान जो भी मुद्दे उठाए हैं उनसे आम आदमी को कुछ लेना देना नहीं है।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Sun, 06 Mar 2016 12:31 PM (IST)
Hero Image

कोलकाता। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने विपक्ष की जमकर आलोचना करते हुए कहा है कि कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों ने इस दौरान जो भी मुद्दे उठाए हैं उनसे आम आदमी को कुछ लेना देना नहीं है। उनका कहना है कि इसके पीछे कांग्रेस को दो वर्ष पूर्व लोकसभा चुनाव में भाजपा के हाथों मिली करारी हार है, जिससे वह आज तक उबर नहीं पाई है। उन्होंने यह बातें कोलकाता में हुई एक डिबेट के दौरान कहीं।

भाजपा के समर्थक अभिनेता का कहना था कि विपक्ष ने असहिष्णुता के मुद्दे की जबरदस्त मार्केटिंग की और इसको उच्च स्तर तक भी ले गए लेकिन इन सब से आम आदमी को कुछ लेना देना नहीं है। देश के आम आदमी का इस मुद्दे पर हो रही डिबेट से कोई लेना देना नहीं है। वह सिर्फ अपनी जरूरत की चीजों को जुटाने में लगा रहता है, जिसपर विपक्ष कभी ध्यान नहीं देता है।

उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद से अब तक विपक्ष ने कभी भी भ्रष्टाचार का मुद्दा नहीं उठाया। उनका कहना था कि विपक्ष के पास में मुद्दों की कमी है लिहाजा वह इन मुद्दों को उछालती रहती है। खेर ने कहा कि सुरजेवाला भाजपा के किए कामों की सूची तैयार करते हुए यह भूल गए इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया था, वह देश में सबसे बड़ी असहिष्णुता थी। बेगुनाहों को, पत्रकारों को जेल में डाल दिया गया था। इसमें उनके दादा भी शामिल थे।

बासित ने वीजा के लिए किया फोन, अनुपम बोले- धन्यवाद, मेरे पास समय नहीं

खेर ने इशारों में राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में सबसे ज्यादा सहिष्णु आप हो क्योंकि आप एक ऐसे आदमी को झेल रहे हो। आप उसे पीएम पद का उम्मीदवार बना रहे हो तो फिर जो ऐसे आदमी को झेल सकता है वो किसी भी बात को झेल सकता है। आपसे ज्यादा सहिष्णु कोई नहीं है। उन्होंने देश में असहिष्णुता को सोची-समझी साजिश बताते हुए कहा कि जब कुछ नहीं मिला तो यह भारी-भरकम शब्द ले आए हैं। स्मृति ईरानी पर द टेलिग्राफ की हेडिंग आंटी नेशनल को लेकर भी उन्होंने सवाल उठाए।

इस दौरान अनुपम खेर ने आतंकी अफजल गुरु की फांसी को लेकर जस्टिस अशोक गांगुली द्वारा दिए गए बयान की जमकर आलोचना भी की। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को भी कांग्रेस के व्यवहार और विरोध को लेकर निशाना बनाया।

पढ़ें: पाकिस्तान का वीजा न मिलने से अनुपम खेर निराश, बासित बोले- नहीं मिली अर्जी