मॉनसून सत्रः दलित उत्पीड़न के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
संसद की कार्यवाही शुरु होते ही गुजरात के उना मुद्दे अौर कश्मीर मामले पर विपक्ष ने हंगामा शुरु कर दिया।
नई दिल्ली। मानसून सत्र के तीसरे दिन अाज संसद की कार्यवाही शुरु होते ही गुजरात के उना मुद्दे अौर कश्मीर मामले पर विपक्ष ने हंगामा शुरु कर दिया। हंगामें के कारण राज्यसभा की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।
राज्यसभा में कांग्रेस, बसपा, तृणमूल कांग्रेस अौर जनता दल(यू) के सदस्यों द्वारा गुजरात के गुना में दलित उत्पीड़न के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया गया। हंगामे के कारण राज्य सभा की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ रही है। एक बार फिर कार्यवाही 12.30 बजे तक स्थगित हो गई है। इसके बाद कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित हो गई।Will raise Una incident issue in Parliament, says Congress President Sonia Gandhi in party's parliamentary meeting.
— ANI (@ANI_news) July 20, 2016
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि हम संसद में उना का मुद्दा उठाएंगे। वहीं अाम अादमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने उना की घटना को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।
AAP MP Bhagwant Mann moves adjournment motion notice in Lok Sabha on Una incident.
— ANI (@ANI_news) July 20, 2016
पढ़ेंः लोकसभा में आज कश्मीर के हालात पर होगी चर्चा, गृहमंत्री देंगे जवाब
वहीं आज लोकसभा में कश्मीर के मुद्दे पर भी चर्चा होनी है। चर्चा के दौरान पाकिस्तान भी निशाने पर रह सकता है। सत्र के पहले दिन भी कश्मीर का मुद्दा जोर-शोर से उठा था। राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने घाटी के हालात पर चिंता जताई थी। अाजाद ने कहा था कि घाटी के ताज़ा हालात चिंताजनक हैं। अाजाद ने राज्य सरकार से प्रदर्शनकारियों के साथ नरमी से पेश आने की अपील की थी। इस बीच सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग हालात का जायज़ा लेने कश्मीर जा रहे हैं।
गौरतलब है कि सत्र के दूसरे दिन भी संसद में हंगामा जारी रहा। विपक्ष ने अरुणाचल के मुद्दे को लेकर हंगामा किया और सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लोकप्रिय सरकारों को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है।
पढ़ेंः दलितों के प्रदर्शन अौर आगजनी के बाद तनाव, अाज गुजरात बंद