Move to Jagran APP

ममता सरकार के महिमामंडन वाले होर्डिंग-बैनर तुरंत हटाने के आदेश

चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार के महिमामंडन वाले होर्डिग और बैनरों को पूरे पश्चिम बंगाल से हटाने का आदेश दिया है।

By Sachin BajpaiEdited By: Updated: Tue, 15 Mar 2016 09:02 AM (IST)
Hero Image

जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली । चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार के महिमामंडन वाले होर्डिग और बैनरों को पूरे पश्चिम बंगाल से हटाने का आदेश दिया है। सोमवार की रात आयोग ने अधिकारियों से कहा है कि आदेश का तत्काल प्रभाव से अनुपालन कराया जाए।

चुनाव आयोग ने यह निर्णय कोलकाता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद लिया है। सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग की बैठक के दौरान यह जानकारी उभर कर सामने आई कि पश्चिम बंगाल में अब भी तमाम सरकारी भवनों पर ममता बनर्जी सरकार की उपलब्धियों से जुड़े होर्डिग और बैनर लगे हुए हैं। चार मार्च को चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहित लगने के बावजूद राज्य सरकार के कुछ अधिकारी इन बैनर-होर्डिग को नजरअंदाज किए हुए हैं।

कांग्रेस की सोच ‘मीर जाफर’ जैसी : ममता बनर्जी

जाहिर हो कि चुनाव अयोग की पूर्ण पीठ राज्य के दो दिवसीय दौरे के तहत सोमवार को कोलकाता पहुंची थी। आयोग ने अपना दौरा शांतिपूर्ण और भय मुक्त मतदान कराने की दिशा में बताया है। इसी क्रम में राज्य की पूर्व चुनाव आयुक्त मीरा पांडेय मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी से मिलने पहुंचीं। इसके अतिरिक्त जैदी से सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अशोक गांगुली ने भी मुलाकात की। दोनों ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलकर राज्य में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने की मांग की।

TMC के लिए चुनाव प्रचार में उतरे बाईचूंग भूटिया, लोगों से की वोट देने की अपील

जस्टिस गांगुली ने कहा कि राज्य में जितने भी लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हैं, उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने की मांग की गई। वहीं पांडेय ने जैदी से राज्य में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए हरसंभव कदम उठाने का अनुरोध किया। इससे पहले जैदी ने राज्य के चुनाव पदाधिकारियों से मुलाकात की ओर तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी जैदी से मिले। उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव के दौरान 2013 में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और मीरा पांडेय के बीच ऊपजी खटास सुर्खियों में रही थी। पंचायत चुनाव की तारीखों और केंद्रीय बल की तैनाती को लेकर पांडेय ने सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया था।