Move to Jagran APP

हरा ब्लाउज पहनने के आदेश पर मचा बवाल

तिरुअनंतपुरम। यहां पर महिला अध्यापकों को आधिकारिक कार्यक्रमों के दौरान हरे रंग का ब्लाउज पहनने के लिए जारी सर्कुलर से विवाद खड़ा हो गया है। इसके चलते राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग के एक अधिकारी को निलंबित कर दिया है।

By Edited By: Updated: Tue, 03 Jul 2012 10:01 PM (IST)
Hero Image

तिरुअनंतपुरम। यहां पर महिला अध्यापकों को आधिकारिक कार्यक्रमों के दौरान हरे रंग का ब्लाउज पहनने के लिए जारी सर्कुलर से विवाद खड़ा हो गया है। इसके चलते राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग के एक अधिकारी को निलंबित कर दिया है।

विभागीय सूत्रों ने बताया कि सर्वशिक्षा अभियान [एसएसए] के जिला परियोजना अधिकारी केएम अय्यर को सर्कुलर जारी करने के लिए निलंबित कर दिया गया है। कुछ शिक्षक संघों ने आरोप लगाया है कि इसके पीछे राजनीतिक निहितार्थ हैं। कारण हरा रंग भारतीय यूनियन मुस्लिम लीग के झंडे का रंग है, जिसके सदस्य शिक्षा मंत्रालय में कार्यरत हैं। सर्कुलर में महिला अध्यापकों को इरनाकुलम के एसएसए परियोजना से जु़ड़े उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हरे रंग का ब्लाउज पहनने का निर्देश दिया गया था। हालांकि शिक्षा मंत्री पीके अब्दुल रब के कार्यालय ने स्पष्ट कर दिया है कि विभाग का सर्कुलर से कोई संबंध नहीं है। मंत्री ने शिक्षा विभाग के सचिव को अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने और मामले की जाच कराने का आदेश दिया है। इस कारण मंगलवार को आयोजित होने वाला कार्यक्रम रद कर दिया गया है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर