Move to Jagran APP

कांग्रेस का आरोप , साजिश के तहत उत्तराखंड में लाया गया अध्यादेश

उत्तराखंड कांग्रेस सरकार ने 18 मार्च को विधानसभा में बजट विधेयक पारित किया था। जिसे अब केंद्र के अध्यादेश का सामना करना पड़ रहा है।

By Atul GuptaEdited By: Updated: Sat, 02 Apr 2016 09:27 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। उत्तराखंड के सियासी और संवैधानिक संकट पर कांग्रेस का केंद्र सरकार पर हमला जारी है। विपक्षी दल कांग्रेस ने उत्तराखंड पर अध्यादेश लाने को केंद्र सरकार की साजिश करार दिया है।

कांग्रेस मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि 'हमने राज्य विधानसभा में संवैधानिक रूप से विनियोग विधेयक पारित किया था, जो जनता के अनुसार है। ऐसे में अध्यादेश लाना सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों के वार्षिक कार्यान्वयन में बाधा डालने का भरसक प्रयास है। केंद्र ने पहले संसद सत्र टाला और अब अध्यादेश के जरिए लोगों की आकांक्षाओं के साथ बेईमानी कर रही है। जिसकी हम निंदा करते हैं।' पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, 'केंद्र का राज्य सरकार के बजट के बीच आना गलत है। एक राज्य में दो अलग-अलग बजट पारित होना असंवैधानिक बात है।'

वहीं कांग्रेस नेता व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने अध्यादेश को चुनौती देने वाली याचिका नैनीताल हाईकोर्ट में दायर कर दी है। जिस पर अदालत ने सुनवाई की तारीख छह अप्रैल तय की है। याचिका में राज्य सरकार द्वारा पारित विनियोग विधेयक को सही बताया गया है। ज्ञात हो उत्तराखंड कांग्रेस सरकार ने 18 मार्च को विधानसभा में बजट विधेयक पारित किया था। जिसे अब केंद्र के अध्यादेश का सामना करना पड़ रहा है।

पढ़ें- स्वार्थ के लिए माकपा-कांग्रेस का गठबंधन