Move to Jagran APP

मोदी की कुर्सी पांच लाख की

भाजपा जहां नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाने में जुटी है तो यहां भाजपाई मोदी की कुर्सी की जंग लड़ रहे हैं। देश के इतिहास में संभवत: ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी नेता की कुर्सी के लिए लोग लाखों रुपये देने को तैयार हैं। वह भी तब जबकि उक्त नेता बमुश्किल से घंटे भर उस कुर्सी पर बैठा हो।

By Edited By: Updated: Thu, 28 Nov 2013 01:02 AM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, आगरा। भाजपा जहां नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाने में जुटी है तो यहां भाजपाई मोदी की कुर्सी की जंग लड़ रहे हैं। देश के इतिहास में संभवत: ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी नेता की कुर्सी के लिए लोग लाखों रुपये देने को तैयार हैं। वह भी तब जबकि उक्त नेता बमुश्किल से घंटे भर उस कुर्सी पर बैठा हो।

पढ़ें: मोदी की बढ़त पर टाइम की भी मुहर

आगरा में गत 21 नवंबर को विजय शंखनाद के दौरान मोदी जिस कुर्सी पर बैठे थे, उसकी बोली सवा लाख से शुरू हुई थी जो अब बढ़कर पांच लाख तक पहुंच गई है। इस मारामारी से उठते सवालों के बाद अब भाजपा ने जिम्मेवार नेता प्रकरण से पल्ला झाड़ रहे हैं। इस रैली के लिए कुर्सियों, टेंट आदि का इंतजाम पार्टी के पार्षद प्रमोद उपाध्याय ने किया था, जो पेशे से टेंट व्यवसायी भी हैं। रैली खत्म होने के बाद से वह मुश्किल में फंस गए। रैली के दौरान जिस लकड़ी की कुर्सी पर मोदी बैठे, उसे खरीदने के लिए पहले पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रमोद उपाध्याय से संपर्क साधा। उनके इन्कार के बावजूद कुर्सी के लिए 30 हजार तक चुकाने का प्रस्ताव रख दिया गया।

यह बात चर्चा में आई तो एक निजी कार्यक्रम में मौजूद भाजपा सांसद ने कुर्सी के लिए एक लाख रुपये देने की बात कह दी। उसी कार्यक्रम में मौजूद दो भाजपा विधायक भी कुर्सी की बहस में कूद पड़े और कीमत सवा लाख तक पहुंच गई। हालांकि कोई भी जनप्रतिनिधि कुर्सी खरीदने के लिए नहीं पहुंचा। लेकिन इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में कुर्सी की बोली लगाने की होड़ मची हुई है। कुर्सी खरीदने के लिए पार्टी के एटा जिले के एक नेता तीन लाख रुपये की बोली लगा चुके हैं। पार्षद के पास बुधवार को एत्मादपुर तहसील क्षेत्र एक नेता ने फोन कर पांच लाख रुपये तक देने की बात कह दी। फिलहाल सौदा अभी भी अटका हुआ है। उधर प्रमोद उपाध्याय बी इस कुर्सी से मोह पाल बैठे हैं। उनका कहना है कि वह इस कुर्सी को अपने पास रखेंगे, किसी भी कीमत पर किसी को नहीं बेचेंगे। जबकि पार्टी के बृज क्षेत्र अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा है कि पूरे प्रकरण से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। इसके लिए कुछ लोग अपने स्तर से प्रयास कर रहे होंगे, जो उनकी जानकारी में नहीं है।

--------------

खुली बोली लगवा दो

------------------

'कुर्सी की शहर वाले बोली लगा रहे हैं। यदि ऐसा है तो हम गांव वाले पीछे नहीं हैं। मैं खुली बोली लगाने को तैयार हूं। दस लाख तक भी कुर्सी खरीदूंगा।'

- कौशलेंद्र चौहान, भाजपा कार्यकर्ता,

चौकड़ा (आगरा)

--

देश की कुर्सी भी बेचेंगे मोदी : राजबब्बर

जागरण संवाददाता, हिसार। आगरा से कांग्रेस सांसद राजबब्बर ने कहा कि नरेंद्र मोदी को यदि देश की कुर्सी सौंपी गई तो वह उसे भी बेच देंगे। आगरा में भी जिस कुर्सी पर वह बैठे, उसे खुली बोली में बेचा जा रहा है।

हरियाणा के हिसार में पत्रकारों से बातचीत में राजबब्बर ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के भाजपा उम्मीदवार किसी प्रकार के खरीद-फरोख्त से नहीं हिचकेंगे।

---

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर