Move to Jagran APP

माता वैष्णो देवी पहुंचे श्रद्धालुओं ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक ही दिन में संख्या पहुंची 58 हजार

लगातार तीन सरकारी छुट्टी होने के कारण रिकॉर्ड तोड़ संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णों देवी के दरबार में पहुंचे।

By Kishor JoshiEdited By: Updated: Sun, 01 Oct 2017 04:08 PM (IST)
Hero Image
माता वैष्णो देवी पहुंचे श्रद्धालुओं ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक ही दिन में संख्या पहुंची 58 हजार

कटड़ा (जेएनएन)। माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए शनिवार को धर्म नगरी कटड़ा में 58 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। इतनी अधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आना रिकॉर्ड है। 2014 में नवरात्र के दौरान ही एक दिन में रिकॉर्ड 57 हजार श्रद्धालु मां भगवती के दर्शनों के लिए पहुंचे थे।

श्रद्धालुओं की एकाएक संख्या बढ़ने से होटल मालिकों, दुकानदारों व अन्य व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं। लगातार तीन सरकारी छुट्टी होने के कारण रिकॉर्ड तोड़ संख्या में श्रद्धालु कटड़ा पहुंचे हैं। सुबह आठ बजे के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या बढ़नी शुरू हो गई थी। टिकट के लिए श्रद्धालुओं की मारामारी शुरू होने पर शाम पांच बजे काउंटर बंद कर दिए गए।

इसके बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु कतारों में खड़े होकर काउंटर खुलने का इंतजार करते नजर आए। उस समय तक करीब 49500 श्रद्धालु पंजीकरण करवा यात्रा के लिए रवाना हो गए थे। भवन पर श्रद्धालुओं की भीड़ में थोड़ी कमी आने पर रात पौने नौ बजे के करीब पंजीकरण के लिए फिर से टिकट काउंटर खोल दिए गए। काउंटर पर पहले से ही पंजीकरण के लिए सैकड़ों श्रद्धालु खड़े हुए थे। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार रात 10 बजे काउंटर बंद होने तक 58 हजार से अधिक श्रद्धालुओं का यात्रा पंजीकरण कर लिया गया था।

 सामान्य दिनों में आते हैं 25-30 हजार श्रद्धालु

सामान्य दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या 25 से 30 हजार के बीच होती है और त्योहारों पर बढ़कर यह करीब 40 हजार हो जाती है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बावजूद तीर्थयात्रा सुचारु रूप से चलती रही। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीआरपीएफ व जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा यात्रा मार्ग व कस्बे में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर रहेगी सीसीटीवी की नजर

यह भी पढ़ें: मां वैष्‍णो देवी के दर्शन से पूरी होती है मनोकामना