लोक लेखा समिति ने मांगा अग्रिम ई-टिकट प्रणाली का ब्लूप्रिंट
संसद की एक समिति ने रेलवे से एडवांस ई-टिकट प्रणाली लागू करने की अपनी योजना का ब्लूप्रिंट (खाका) पेश करने को कहा है। इस प्रणाली के तहत रेलवे प्रतिदिन सात लाख टिकट बुक करने की बात कह रहा है। समिति ने रेल में तत्काल टिकटों की परिवर्तनशील भाड़ा प्रणाली पर
By anand rajEdited By: Updated: Mon, 22 Dec 2014 12:56 PM (IST)
नई दिल्ली। संसद की एक समिति ने रेलवे से एडवांस ई-टिकट प्रणाली लागू करने की अपनी योजना का ब्लूप्रिंट (खाका) पेश करने को कहा है। इस प्रणाली के तहत रेलवे प्रतिदिन सात लाख टिकट बुक करने की बात कह रहा है। समिति ने रेल में तत्काल टिकटों की परिवर्तनशील भाड़ा प्रणाली पर भी नाखुशी जाहिर की है। उसका कहना है कि यह प्रणाली असमानता को वैध बना रही है।
उल्लेखनीय है कि रेलवे ने अग्रिम ई-टिकट प्रणाली को बेहतर बनाने की पहल की है, ताकि जब तत्काल बुकिंग शुरू हो तब व्यस्त समय में यह निर्बाध तरीके से काम हो सके। लोक लेखा समिति ने रेलवे से इस कार्य के लिए जरूरी अतिरिक्त संसाधन और खर्च का ब्योरा देने के साथ योजना पूरी होने की समय-सीमा भी बताने को कहा है। संसद में पिछले सप्ताह पेश की गई लोक लेखा समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि रेल मंत्रालय अग्रिम ई-टिकट प्रणाली को लागू करने का खाका या विस्तृत मास्टर प्लान पेश करे। मंत्रालय बताए कि नई पीढ़ी की एडवांस ई-टिकट प्रणाली के क्रियान्वयन के लिए उसने क्या योजना बनाई है।पढ़ेंः विकलांगों को ई-टिकट पर भी मिलेगी छूटपढ़ेंः गरीबों के खिलाफ है 'तत्काल' टिकटों पर प्रीमियम लेना