Move to Jagran APP

पचौरी की वापसी पर पीड़ित महिला ने उठाए सवाल, बोली- रोंगटे खड़े करने वाली नियुक्ति

प्रख्यात पर्यावरणविद् आरके पचौरी को टेरी (द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट) का कार्यकारी उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर उन पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली युवती ने बेहद निराशा जाहिर की है। उसने मंगलवार को कहा कि इस फैसले ने उसके रोंगटे खड़े कर दिए हैं और वह इस

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Wed, 10 Feb 2016 08:36 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। प्रख्यात पर्यावरणविद् आरके पचौरी को टेरी (द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट) का कार्यकारी उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर उन पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली युवती ने बेहद निराशा जाहिर की है। उसने मंगलवार को कहा कि इस फैसले ने उसके रोंगटे खड़े कर दिए हैं और वह इस मामले को तार्किक अंजाम तक ले जाएगी।

टेरी की 29 वर्षीय पूर्व कर्मचारी ने एक खुले पत्र में नए पद का सृजन करने और पचौरी के खिलाफ गंभीर आपराधिक आरोप होने के बावजूद संस्थान को चलाने के लिए कार्यकारी शक्तियों के साथ उनकी नियुक्ति के लिए हरित निकाय के संचालन परिषद की आलोचना की। शिकायतकर्ता ने कहा, "पूरी बेशर्मी। कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न, पीछा करने और आपराधिक धमकी के आरोपों का सामना कर रहे शख्स को पदोन्नति के समाचार ने मुझे दुखी कर दिया है।''

पीड़िता ने आरोप लगाया कि अदालत के बाहर मामले में समझौता करने पर उसे मजबूर करने के लिए कई प्रयास किए गए। उसने सुना था कि पचौरी टेरी में पांव जमाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उसे विश्र्वास नहीं हुआ था। पिछले साल अक्टूबर में उसने इस बारे में कुछ साथियों से सुना था। वह इस बारे में संशय में थी कि संस्था मौजूदा दहकते आग को बुझाने के लिए इतना घटिया तेल का प्रयोग नहीं करेगी पर वह बिल्कुल गलत थी।

गौरतलब है कि वर्ष 2007 में अमेरिका के उप राष्ट्रपति अल गोर के साथ नोबेल शांति पुरस्कार साझा करने वाले पचौरी को सोमवार को टेरी का कार्यकारी उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। यौन शोषण के आरोपों को लेकर वह अदालती कार्यवाही का सामना कर रहे हैं। फिलहाल जमानत पर हैं।