Move to Jagran APP

जसवंत को टिकट न देने पर व्यक्तिगत तौर से दुखी हूं: सुषमा

लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा है कि जसवंत सिंह सिंह को बाड़मेर से टिकट न देने के निर्णय से वह व्यक्तिगत तौर पर काफी दुखी हैं। हालांकि टिकट को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति में निर्णय नही हुआ है। उन्होंने कहा कि ये निर्णय पार्टी ने किया है लेकिन ये साधारण निर्णय नहीं है। एक सवाल के जवाब में उन्ह

By Edited By: Updated: Sun, 23 Mar 2014 09:01 AM (IST)

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा है कि जसवंत सिंह सिंह को बाड़मेर से टिकट न देने के निर्णय से वह व्यक्तिगत तौर पर काफी दुखी हैं। हालांकि टिकट को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति में निर्णय नही हुआ है। उन्होंने कहा कि ये निर्णय पार्टी ने किया है लेकिन ये साधारण निर्णय नहीं है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस तरह के असाधारण निर्णय अकारण तो नही लिए जाते हैं। इस फैसले के पीछे भी कोई न कोई कारण रहा होगा। लेकिन इसका निर्णय चुनाव समिति में न लेकर बाद में लिया गया। गौरतलब है कि सुषमा स्वराज को विदिशा लोकसभा क्षेत्र से पार्टी ने टिकट दिया है। वह इससे पहले भी पार्टी में कई फैसलों को लेकर अपनी नाराजगी जता चुकी हैं। श्रीरामुलू को टिकट देने समेत उन्होंने कई जगहों पर खुलकर अपना विरोध जताया है।

जसवंत सिंह की बगावत के बाद सुषमा स्वराज ने खेद जताकर जहां उनके साथ सहानुभूति दिखाई वहीं भाजपा ने उनके बयान को भी अपने पक्ष में ही जोड़ लिया है। पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जसवंत सिंह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और कई पदों पर रहते हुए उन्होंने अहम भूमिका निभाई है। ऐसे में अगर वह पार्टी छोड़ने की बात करते हैं तो हर किसी को दुख होगा।

सुषमा के विरोध के बाद भी श्रीरामुलू को मिला बेल्लारी से टिकट

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि टिकट बंटवारे पर चुनाव समिति में मोटे तौर पर चर्चा हो गई थी और कई सीटों पर फैसला लेने का अधिकार पार्टी अध्यक्ष को दिया गया था। सुषमा जी का यह कहना सही है कि चुनाव समिति की बैठक में बाड़मेर पर फैसला नहीं लिया गया था। लेकिन समिति ने ही पार्टी अध्यक्ष को निर्णय लेने का अधिकार दिया था।