प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद इमरान ने कहा, ऐसा पीएम पहले कभी नहीं देखा
पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष और क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने शुक्रवार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने इतना सौम्य प्रधानमंत्री इससे पहले कभी नहीं देखा।
नई दिल्ली। पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष और क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने शुक्रवार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने इतना सौम्य प्रधानमंत्री इससे पहले कभी नहीं देखा। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने इस बात की उम्मीद जताई कि हालिया घटनाक्रम दोनों देशों को करीब लाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
एक बयान में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि पाकिस्तानी संसद के सदस्य खान ने प्रधानमंत्री को पाकिस्तान की यात्रा करने के लिए आमंत्रित किया है। बयान के अनुसार, 'शिष्टाचार भेंट के दौरान उन्होंने द्विपक्षीय रिश्तों में हालिया घटनाक्रम का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि यह दोनों देशों के बीच निकट सहयोगी रिश्तों की अगुआई करेगा।'
उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान ने द्विपक्षीय संबंधों पर जमी बर्फ बुधवार को उस समय पिघल गई जब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की इस्लामाबाद यात्रा के दौरान दोनों देशों ने व्यापक वार्ता का फैसला किया। मोदी का अगले साल सार्क शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान दौरा निर्धारित है।