Move to Jagran APP

घुसपैठ के लिए पाक ने तीन पोस्टों पर की गोलीबारी

भारत-पाक सेना के ब्रिगेडियर स्तर के अधिकारियों के बीच फ्लैग मीटिंग हुए चौबीस घंटे भी नहीं बीते थे कि पाकिस्तान ने अपना असली चेहरा दिखा दिया। शांति बहाली का वादा तोड़ते हुए पाक सेना ने शुक्रवार देर रात कृष्णा घाटी सेक्टर से घुसपैठ करवाने के लिए भारतीय चौकियों पर जमकर गोलीबारी की। भारतीय

By Edited By: Updated: Sat, 18 Jan 2014 10:18 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, राजौरी। भारत-पाक सेना के ब्रिगेडियर स्तर के अधिकारियों के बीच फ्लैग मीटिंग हुए चौबीस घंटे भी नहीं बीते थे कि पाकिस्तान ने अपना असली चेहरा दिखा दिया। शांति बहाली का वादा तोड़ते हुए पाक सेना ने शुक्रवार देर रात कृष्णा घाटी सेक्टर से घुसपैठ करवाने के लिए भारतीय चौकियों पर जमकर गोलीबारी की। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई कर घुसपैठ को नाकाम बना दिया।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात पाक सेना ने कृष्णा घाटी सेक्टर की हेलमेट पोस्ट के पास से करीब छह आतंकियों के दल को भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करवाने के लिए क्रांति व कृपाण पोस्ट पर गोलीबारी शुरू कर दी। जैसे ही आतंकी सीमा के करीब पहुंचे तो भारतीय सेना ने भी बंदूकों के मुंह खोल दिए। इसके बाद आतंकी वापस भाग गए, लेकिन पाक सेना ने तीनों चौकियों पर काफी देर तक गोलीबारी जारी रखी। इस घटना के बाद सेना ने एहतियातन सीमावर्ती क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रखा है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार सुबह ही चक्कां दा बाग में दोनों देशों की सेना के ब्रिगेड कमांडर स्तर के अधिकारियों के बीच फ्लैग मीटिंग में संघर्ष विराम उल्लंघन को बंद करने व घुसपैठ पर रोक लगाने के लिए सहमति बनी थी। पाक सेना के अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि सीमा पर शांति कायम रखने का वह पूरा प्रयास करेंगे, लेकिन हर बार की तरह पाकिस्तान इस बार भी मुकर गया।

पढ़ें: गुलाम कश्मीर से बादाम की बोरियों में आ रही ब्राउन शुगर

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर