Move to Jagran APP

मोदी की चेतावनी के बाद बौखलाया पाकिस्तान, सीमा पर भारी गोलीबारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान को छद्म युद्ध से बाज आने की दो टूक चेतावनी के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान बौखला गया है और सीमा पर भारी गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान ने जम्मू के आरएसपुरा व बिश्नाह में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर छह भारतीय चौकियों और पुंछ व राजा

By Edited By: Updated: Mon, 18 Aug 2014 07:32 AM (IST)
Hero Image

जागरण न्यूज नेटवर्क, जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान को छद्म युद्ध से बाज आने की दो टूक चेतावनी के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान बौखला गया है और सीमा पर भारी गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान ने जम्मू के आरएसपुरा व बिश्नाह में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर छह भारतीय चौकियों और पुंछ व राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की और मोर्टार शेल दागे, जो रिहायशी इलाकों में भी गिरे।

रविवार की रात दस बजे फिर से पाकिस्तान ने अपनी इमरान व मुमताज पोस्ट से अरनिया सब सेक्टर की पीतल और टेंट गार्ड पोस्टों भारी गोलीबारी शुरू कर दी। भारत ने भी पाकिस्तान को करार जवाब दिया। इस गोलीबारी से सीमा पर जबरदस्त तनाव बना हुआ है। सुरक्षाबलों ने सीमांत ग्रामीणों को अपने घरों में ही रहने की सलाह दी है।

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो दिन की शांति के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने शनिवार रात करीब सवा एक बजे आरएसपुरा सेक्टर की अब्दुल्लियां पोस्ट, ट्यूबवेल नंबर पांच, कोरोटना खुर्द और अरनिया सब सेक्टर की पीतल, चिनाज व टेंट गार्ड पोस्टों पर गोलीबारी शुरू कर दी। पाक गोलीबारी का सिलसिला सुबह साढ़े छह बजे तक जारी रहा।

इस दौरान पाकिस्तान ने रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाने का प्रयास करते हुए मोर्टार शेल के साथ गोलियां बरसाई। पाक गोलीबारी से सीमांत गांव अब्दुल्लियां के रतन लाल पुत्र जगत राम के जानवरों का शेड व गांव के ट्यूबेवल नंबर दो के पास सीमा सुरक्षा बल का एक मोर्चा कुछ क्षतिग्रस्त हुआ है। इसके अलावा गांव कोरोटाना खुर्द व अब्दुल्लियां के ग्रामीणों के घरों में भी गोलियां लगी हैं। इससे सीमांत लोग काफी सहमे हुए हैं।

बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, रात ढाई बजे जब पाकिस्तान ने पीतल पोस्ट को निशाना बनाने के साथ मोर्टार दागना शुरू किया तो सीसुब ने बाध्य होकर तड़के साढ़े तीन बजे जवाबी कार्रवाई की।

पुंछ जिले की मेंढर तहसील के बालाकोट व हमीरपुर क्षेत्र में भी पाक सेना ने जमकर गोलीबारी की। शनिवार देर रात शुरू हुई गोलीबारी सुबह तक जार रही। रविवार सुबह पाक सेना ने राजौरी जिले के तरकुंडी सेक्टर में भी गोलीबारी शुरू की दी, जो दोपहर तक जारी रही। तरकुंडी सेक्टर के साथ लगते गांवों में भी पाक गोलियां लगीं, जिससे लोगों में जबरदस्त दहशत है।

पाक सेना गोलीबारी की आड़ में अधिक से अधिक आतंकियों को भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करवाने का प्रयास कर रही है।

पाकिस्तान ने उल्टे भारत पर लगाया आरोप

सीमा पर बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करने वाले पाकिस्तान ने उल्टे भारत को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। उसने चरवा सेक्टर में पिछली रात संघर्ष विराम के उल्लंघन का भारतीय सैनिकों पर आरोप लगाया है। यह खबर जियो न्यूज ने दी है।

सैन्य सूत्रों ने बताया कि यहां के चरवा सेक्टर में भारतीय सुरक्षा बलों ने पिछली रात अकारण गोलीबारी की जो रेंजरों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई के बाद बंद हो गई। हालांकि इससे सरहद के गांवों में दहशत उत्पन्न हो गया था।

पढ़ें: सीमा पर गोलीबारी

पढ़ें: पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन