कभी पूरा नहीं होगा पाकिस्तानी पीएम का खतरनाक सपना: सुषमा स्वराज
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि नवाज शरीफ का ये खतरनाक सपना कभी पूरा नहीं हो सकता है कि कश्मीर एक दिन पाकिस्तान का हिस्सा हो जाएगा।
नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा शुक्रवार को कश्मीर पर दिए बयान के एक दिन बाद भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। शरीफ ने कहा था कि उनका ये सपना है की एक दिन कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा हो जाएगा। इसके जवाब में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि ये नवाज शरीफ का बहुत ही ख़तरनाक सपना है जो कभी भी पूरा नहीं हो पाएगा।
सुषमा ने कहा कि पाकिस्तान हाफिज सईद और अन्य आतंकियों की मदद से आतंकवादी गतिविधियों को उस जगह पर अंजाम दे रहा है जो भारत का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने कहा कि पूरा भारत पाकिस्तान के पीएम को कहना चाहता है कि उनका ये सपना कभी भी पूरा नहीं होनेवाला है।
धरती के स्वर्ग को आतंकियों का स्वर्ग नहीं बनने दिया जाएगा
आतंकवाद पर पाकिस्तान का आड़े हाथों लेते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है। इसलिए धरती के इस स्वर्ग को कभी भी आतंकियों का स्वर्ग नहीं बनने दिया जाएगा। सुषमा ने कहा कि पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ बुरहान वानी को शहीद बता रहे हैं। लेकिन उनको यह नहीं पता है कि वानी एक हिजबुल कमांडर था। दरअसल, पाकिस्तान ने कश्मीर को कभी अपना आशीर्वाद नहीं दिया बल्कि सिर्फ आतंकवाद ही दिया है।
ये भी पढ़ें- उस दिन का इंतजार है जब पाक का हिस्सा बनेगा कश्मीर : शरीफ
कश्मीर में हिंसा के दौरान मारे गए वहां के नागरिकों पर जिस तरह पाकिस्तान ने नाराजगी व्यक्त की थी उसके जवाब में सुषमा ने कहा कि जो पाकिस्तान अपने देश के नागरिकों के खिलाफ लड़ाकू विमान और तोप चलाता है उसे हमारे सुरक्षाबलों के खिलाफ ऊंगली उठाने का कोई अधिकार नहीं है।