Move to Jagran APP

पाकिस्तान ने फिर दिया धोखा, अलगाववादियों से कर रहा है बात

भारत व पाकिस्तान के बीच भले ही एनएसए स्तर की वार्ता नहीं हो पा रही हो, लेकिन इसको दरकिनार करते हुए पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं से मिलने में जुटा है। भारत में पाक के राजदूत अब्दुल बासित ने मंगलवार को कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी से मुलाकात की।

By Manoj YadavEdited By: Updated: Wed, 10 Feb 2016 07:55 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। भारत व पाकिस्तान के बीच भले ही एनएसए स्तर की वार्ता नहीं हो पा रही हो, लेकिन इसको दरकिनार करते हुए पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं से मिलने में जुटा है। भारत में पाक के राजदूत अब्दुल बासित ने मंगलवार को कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी से मुलाकात की। बासित की मुलाकात गिलानी के घर पर ही हुई। इनदिनों बीमारी का इलाज करवा रहे गिलानी दिल्ली स्थित आवास में ही रह रहे हैं। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि बासित व गिलानी की इस मुलाकात में कश्मीर मुद्दे पर भी चर्चा हुई है।

अब्दुल बासित ने सैयद अली शाह गिलानी से बातचीत में उम्मीद जताई कि भारत-पाक बातचीत के जरिये जम्मू-कश्मीर विवाद को हल कर लेंगे। इसके साथ ही यह भी भरोसा दिलाया कि पाक कश्मीर के लोगों को नैतिक, राजनैतिक व रणनीतिक सहयोग करता रहेगा। मसले का समाधान राज्य के लोगों की सहमति के बिना नहीं निकाला जाएगा।

पाकिस्तान में हिंदुओं के लिए विशेष विवाह कानून जल्द लागू होने की उम्मीद

आपको बता दें कि इससे पहले बासित ने सोमवार को हुर्रियत सदस्य मीरवाइज उमर फारुख से मुलाकात की थी।
इस बातचीत से स्पष्ट है कि पाक ने विदेश सचिव स्तर की वार्ता को दरकिनार कर अलगाववादी नेताओं से मिलने को तवज्जो दी है। इससे पहले अगस्त 2014 में हुर्रियत नेताओं से मिलने के मामले पर भारत-पाक के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद्द हो गई थी। दोनों देशों के बीच फिर से विदेश सचिव स्तर की वार्ता होनी है, लेकिन इसकी तारीख अब तक तय नहीं हो पाई है।

पाकिस्तान की नजरों में पाक-साफ है पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड मसूद अजहर