अमेरिका की पाकिस्तान को फटकार, कहा- आतंकियों को पनाह देना बंद करे पाक
भारत में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा ने पाकिस्तान को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि उसे आतंकियों को सुरक्षित पनाह देना बंद करना पड़ेगा।
नई दिल्ली, (जागरण ब्यूरो)। आतंक के मुद्दे पर पाकिस्तान बिल्कुल अलग-थलग पड़ता जा रहा है। कभी पाकिस्तान का सबसे करीबी सहयोगी रहा अमेरिका लगातार उसे चेतावनी दे रहा है। बुधवार को भारत में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा ने पाकिस्तान को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि उसे आतंकियों को सुरक्षित पनाह देना बंद करना पड़ेगा। भारत और अमेरिका के बीच आतंकरोधी विशेषज्ञ कार्यशाला को संबोधित करते हुए वर्मा ने कहा कि अमेरिका को मालूम है कि भारत के पड़ोस में काफी चुनौतीपूर्ण स्थिति है। लेकिन अमेरिका इस बात को लेकर बिल्कुल स्पष्ट राय रखता है कि पाकिस्तान को आतंकियों के ठिकानों को खत्म करने के लिए अभी काफी कुछ करना होगा।
भारत को अत्याधुनिक गार्जियन ड्रोन देगा अमेरिका! पाकिस्तान हुआ चिंतित
अमेरिकी राजदूत ने आतंकी संगठनों की तरफ से इंटरनेट के इस्तेमाल करने को लेकर गंभीर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि खास तौर पर इस्लामिक एस्टेट ने जिस तरह से इंटरनेट व सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपने आतंकी मंसूबों को बढ़ावा देने के लिए करना शुरु किया है वह काफी चिंता पैदा करने वाला है। वैसे इस्लामिक एस्टेट को सीरिया व इराक में पीछे हटना पड़ रहा है लेकिन दक्षिण एशिया में इसके खतरे खत्म नहीं हुए है। इस बारे में विदेश मंत्री जॉन कैरी ने भी हाल ही में अपनी चिंता जताई थी।
आइएस इंटरनेट के माध्यम से ही अकेले दम पर आतंकियों को हमला करने के लिए उकसा रहा है। भारत और अमेरिका को इस हालात से मिल कर सामना करना है। इस महीने के अंत तक भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे जहां आतंरिक सुरक्षा व आतंकवाद के खिलाफ दोनों देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
पाक को अमेरिका का संदेश, आतंक के खिलाफ अब बात नहीं करो कार्रवाई