पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन की गोलीबारी
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा सेक्टर में पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन गोलीबारी की। इस दौरान सीमा पार से घुसपैठ का प्रयास भी हुआ, जिसे सीमा सुरक्षाबल ने नाकाम बना दिया।
By Edited By: Updated: Thu, 19 Jun 2014 07:01 AM (IST)
सांबा सेक्टर/जम्मू [जासं]। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा सेक्टर में पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन गोलीबारी की। इस दौरान सीमा पार से घुसपैठ का प्रयास भी हुआ, जिसे सीमा सुरक्षाबल ने नाकाम बना दिया।
सांबा सेक्टर की 6 आर पोस्ट पर पाकिस्तान ने बुधवार तड़के ढाई बजे गोलीबारी शुरू कर दी। इसपर सीमा सुरक्षाबल ने भी गोलीबारी का माकूल जबाव दिया। गोलीबारी पांच से दस मिनट तक ही हुई, इससे कोई नुकसान नहीं हुआ। विदित हो कि मंगलवार दोपहर भी पाकिस्तान ने इसी पोस्ट के पास घुसपैठ का प्रयास करते हुए गोलीबारी की थी। इससे पूर्व वर्ष 2008 में पाकिस्तान ने इसी क्षेत्र में सुरक्षा तार काटकर घुसपैठ करवाई थी। सीमा पर पाकिस्तान जिस तरह से बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है, उससे साफ है कि पाकिस्तान एक बार फिर बड़ी घुसपैठ करवाने के प्रयास में है। सीमा पर दो दिन से पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी से सीमावर्ती गांव में दहशत का माहौल है। संघर्ष विराम कायम रखने के लिए हुई फ्लैग मीटिंग
जम्मू [जागरण ब्यूरो]। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम कायम रखने और सीमा के साथ जुडे़ हर मुद्दे को आपसी तालमेल के साथ हल करने के उद्देश्य से बुधवार को अग्रिम सीमा के बल्लड़ फारवर्ड में भारतीय सीमा सुरक्षा बल की 126वीं बटालियन व पाकिस्तान की 24 पंचनार विंग के बीच विशेष फ्लैग मीटिंग पाकिस्तान के आग्रह पर बुलाई गई। यह शायद पहला मौका होगा कि जिसमें भारतीय सीमा सुरक्षा बल अधिकारियों व पाक रेंजर के अधिकारियों के बीच करीब तीन घंटे की फ्लैग मीटिंग हुई हो। अग्रिम सीमा के साथ लगते भारती डेल्टा आठ एरिया और पाकिस्तान के मुमताज सीमा पोस्ट के साथ लगते एरिया को लेकर दोनों देशों की ओर से अपना अपना हक जताया जा रहा है। वर्तमान समय में मुमताज पाकिस्तान पोस्ट व डेल्टा आठ भारतीय सीमा पोस्ट के बीच पड़ने वाला एरिया वीरान पड़ा है। लेकिन पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की ओर से उस वीरान पड़े एरिया को कब्जाने के प्रयास किऐ जा रहे हैं। इसी बात के हल के लिए वीरवार को हुई इस लंबी फ्लैग मीटिंग मुख्य चर्चा का विषय माना जा रहा है।