Move to Jagran APP

पुलवामा में आतंकी रईस के जनाजे पर लहराए गए पाक झंडे

हिंसक भीड़ को खदेड़ने के लिए सुरक्षाबलों को बल प्रयोग करना पड़ा। पुलवामा में आतंकी की मौत पर पूर्ण हड़ताल रही।

By Manish NegiEdited By: Updated: Sun, 20 Nov 2016 10:10 PM (IST)
Hero Image

श्रीनगर, (राज्य ब्यूरो)। पुलवामा में रविवार को उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब शनिवार को मारे गए स्थानीय आतंकी रईस इंजीनियर के जनाजे से लौटते युवकों ने सुरक्षाबलों पर पथराव कर दिया।

हिंसक भीड़ को खदेड़ने के लिए सुरक्षाबलों को बल प्रयोग करना पड़ा। पुलवामा में आतंकी की मौत पर पूर्ण हड़ताल रही।

गौरतलब है कि शनिवार को सुरक्षाबलों ने पुलवामा के बेगमपोरा-काकपोरा के बेगमबाग इलाके में लश्कर के चार आतंकियों की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया था। मुठभेड़ में आतंकी रईम अहमद डार उर्फ रईस इंजीनियर कोड मुनैब मारा गया था। अन्य साथी बच निकले।

रविवार सुबह बड़ी संख्या में लोग रईस के घर डांगर मुहल्ला काकपोरा में जमा हुए। आतंकी के शव पर पाकिस्तानी झंडा रखा था। जब उसे दफनाने के लिए कब्रिस्तान की तरफ ले जाया गया तो युवकों ने इस्लामिक, जिहादी और राष्ट्रविरोधी नारेबाजी करते हुए पाकिस्तानी झंडे लहराए। आतंकी को दफनाने के बाद जुलूस निकाल रहे युवकों ने सुरक्षाबलों को देखते ही पथराव कर दिया। सुरक्षाबलों ने बल प्रयोग किया।

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर