सईद पर सुबूत जुटाना पाकिस्तान की जिम्मेदारी : भारत
नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। मुंबई आतंकी हमलों के मास्टर माइंड हाफिज सईद को पाकिस्तान उच्चायुक्त द्वारा मासूम बताए जाने की दलीलों को भारत ने खारिज किया है। भारत ने स्पष्ट किया कि 26/11 आतंकी हमले पर सईद के खिलाफ सुबूत जमा करने की जिम्मेदारी पाकिस्तान की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैय्यद अकबरुद्दीन ने कहा कि पाकिस्तान यह मान चुका
By Edited By: Updated: Fri, 18 Jul 2014 10:18 PM (IST)
नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। मुंबई आतंकी हमलों के मास्टर माइंड हाफिज सईद को पाकिस्तान उच्चायुक्त द्वारा मासूम बताए जाने की दलीलों को भारत ने खारिज किया है। भारत ने स्पष्ट किया कि 26/11 आतंकी हमले पर सईद के खिलाफ सुबूत जमा करने की जिम्मेदारी पाकिस्तान की है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैय्यद अकबरुद्दीन ने कहा कि पाकिस्तान यह मान चुका है कि 26/11 हमले की साजिश उनकी जमीन पर रची गई। सभी जानते हैं कि इस हमले की साजिश, आतंकियों की ट्रेनिंग और उन्हें हथियार मुहैया कराने जैसे सभी काम पाकिस्तान में हुए हैं। ऐसे में अब जिम्मेदारी पाकिस्तान की है कि वो अदालत में इसे साबित करने के लिए जरूरी सुबूत जुटाए। पढ़ें : पाकिस्तान ने हाफिज सईद को बताया मासूम पढ़ें : वैदिक-सईद मुलाकात की भारतीय उच्चायोग को नहीं थी जानकारी