Move to Jagran APP

प्रेमी युगल को गांव छोड़ने का फरमान

दनकौर कस्बे सें करीब एक सप्ताह पहले घर से भागे प्रेमी युगल को उनके परिजनों ने गाजियाबाद से दबोच लिया। बाद में पंचायत में प्रेमी युगल को गांव छोड़ने का फरमान सुनाया। पुलिस को देख पंचायत में मौजूद लोग भाग खड़े हुए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

By Edited By: Updated: Tue, 08 Oct 2013 05:05 AM (IST)
Hero Image

दनकौर, संवाद सहयोगी। दनकौर कस्बे सें करीब एक सप्ताह पहले घर से भागे प्रेमी युगल को उनके परिजनों ने गाजियाबाद से दबोच लिया। बाद में पंचायत में प्रेमी युगल को गांव छोड़ने का फरमान सुनाया। पुलिस को देख पंचायत में मौजूद लोग भाग खड़े हुए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पढ़ें: ऑनर किलिंग: हुड्डा ने धोए खाप पंचायतों के दाग

कस्बे की 17 वर्षीय छात्रा पड़ोस के एक युवक से प्रेम करने लगी थी। जानकारी होने पर परिजनों ने फटकार लगाई तो प्रेमी युगल फरार हो गया। रविवार की रात लड़के के घरवालों ने गाजियाबाद में पकड़ लिया। इसे लेकर मोहल्ले में सोमवार को पंचायत बुलाई गई। आरोप है कि पंचों ने छात्रा पक्ष को दो लाख रुपये का लालच दिया। सहमति न बनने पर पंचों ने प्रेमी युगल को कस्बा छोड़ने का फरमान सुनाया।

प्रेमी युगल को लेकर कुछ लोगों द्वारा पंचायत करने की सूचना मिली थी। पुलिस के पहुंचने पर वे लोग भाग गए। मामले की जांच कर रही है। अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। -शैलेंद्र प्रताप, दनकौर एसओ

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर