Move to Jagran APP

पंकजा मुंडे बोलीं, लोग चाहते हैं मैं मुख्यमंत्री बनूं

महाराष्ट्र में भाजपा के सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने की संभावनाओं के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे ने कहा कि लोग चाहते हैं कि वह मुख्यमंत्री बनें।

By Sanjay BhardwajEdited By: Updated: Wed, 15 Oct 2014 06:59 PM (IST)
Hero Image

नागपुर/परली। महाराष्ट्र में भाजपा के सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने की संभावनाओं के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे ने कहा कि लोग चाहते हैं कि वह मुख्यमंत्री बनें।

बीड जिले के परली विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को मतदान करने के बाद पंकजा ने कहा, 'मैंने मुख्यमंत्री पद के लिए कभी दावा नहीं किया। मैंने कहा था, मैं जो काम करूंगी वही महाराष्ट्र में भाजपा का मुख्यमंत्री बनाने में योगदान करेगा। मैं वह काम कर चुकी हूं।' उन्होंने आगे कहा कि जनता का मत था कि मुंडे साहब को मुख्यमंत्री बनना चाहिए..शायद मुझे भी उनका (गोपीनाथ मुंडे) आशीर्वाद प्राप्त है और लोगों की भावनाएं भी वही हैं। उधर, प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र फणनवीस ने कहा कि पार्टी में कोई फ्रंट या बैक रनर नहीं। मुख्यमंत्री पद का फैसला पार्टी का विधायक दल और संसदीय बोर्ड करेगा। ऐसा माना जाता है कि फणनवीस को नरेंद्र मोदी और अमित शाह का समर्थन प्राप्त है।

फणनवीस ने चुनाव में किसी को मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट न किए जाने के फैसले का भी बचाव किया। उन्होंने कहा कि लोगों में मोदी जितनी विश्वसनीयता किसी की नहीं है। उन्होंने 27 चुनावी रैलियों को संबोधित किया और हर रैली में दो लाख से ज्यादा लोग मौजूद थे। इसका मतलब यह है कि मोदी ने 50 लाख से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ा। इसलिए पार्टी ने मोदी का चेहरा आगे कर चुनाव लड़ने का फैसला किया।

पढ़ें : महाराष्ट्र की राजनीति में नहीं लौटना चाहते गडकरी

पढ़ें : अमित शाह ने पंकजा मुंडे के नाम से खेला पिछड़ा कार्ड