डीजल को पेट्रोल की कीमत के करीब पहुंचाने की तैयारी
महंगाई की मार झेल रही जनता को सरकार ने बार फिर बड़ा झटका देने का मन बनाया है। बुधवार को पारिख कमेटी ने डीजल की कीमत में पांच रुपए का इजाफा करने का प्रस्ताव पेश किया है। साथ सब्सीडी वाले घरेलू सिलेंडर की संख्या
By Edited By: Updated: Wed, 30 Oct 2013 05:16 PM (IST)
नई दिल्ली। महंगाई की मार झेल रही जनता को सरकार ने एक और बड़ा झटका देने का मन बनाया है। बुधवार को पारिख कमेटी ने डीजल की कीमत में पांच रुपये का इजाफा करने का प्रस्ताव पेश किया है। साथ ही सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर की संख्या 9 से घटाकर छह करने का भी प्रस्ताव रखा है। पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने इस पर बयान देते हुए कहा कि सरकार इस प्रस्ताव के बारे में चर्चा करेगी।
पढ़ें: खीलों पर महंगाई की मार पारिख कमेटी ने सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की संख्या 9 से घटाकर छह करने के साथ ही हर सिलेंडर पर 250 रुपये का इजाफा करने का भी प्रस्ताव रखा है। सिलेंडर और डीजल के साथ-साथ केरोसिन तेल में भी चार रुपये का इजाफा करने का प्रस्ताव रखा गया है। महंगाई के दौर में एक ओर जहां प्याज को लेकर जनता परेशान है, वहीं पारिख कमेटी का ऐसा सुझाव है कि जनता के पास दीपावली के अवसर पर दीया तो होगा पर वो जलेगा नहीं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर