बाहरी दबाव में काम कर रहे हैं कांग्रेसी सांसदः नायडू
निरंजन ज्योति के विवादास्पद बयान पर कांग्रेस के रवैये को गैरजिम्मेदार और अपरिपक्व बताते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि मुख्य विपक्षी दल संसद में किसी बाहरी दबाव में काम कर रही है। बाहरी दबाव से आपका क्या आशय है? यह पूछे जाने पर साफ-साफ कुछ
By manoj yadavEdited By: Updated: Sat, 06 Dec 2014 06:17 PM (IST)
हैदराबाद। निरंजन ज्योति के विवादास्पद बयान पर कांग्रेस के रवैये को गैरजिम्मेदार और अपरिपक्व बताते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि मुख्य विपक्षी दल संसद में किसी बाहरी दबाव में काम कर रही है। बाहरी दबाव से आपका क्या आशय है? यह पूछे जाने पर साफ-साफ कुछ कहने से बचते हुए नायडू ने कहा कि मेरा मतलब बाहर से है। मैं अमेरिका, चीन या इटली की बात नहीं कर रहा।
नायडू ने कहा कि सरकार संसद में कांग्रेस और इसके सहयोगी दलों की द्विअर्थी टिप्पणी और दोहरे मानदंडों को पूरी तरह खारिज करती है। कांग्रेस को जनता ने विपक्ष में बैठने का जो फैसला सुनाया है, पार्टी उसे हजम नहीं कर पा रही है। कांग्रेस अब भी सत्ता हासिल करने के लिए बेचैन है, लेकिन उसे जनादेश का सम्मान करते हुए संसद को चलने देना चाहिए। लोक सभा अध्यक्ष पर आरोप लगाने के लिए विपक्षी पार्टी की आलोचना करते हुए नायडू ने कहा कि महाजन पर कोई बाहरी दबाव नहीं है। स्पीकर पर आक्षेप कर कांग्रेस संविधान और संसदीय प्रणाली पर हमले कर रही है। विपक्ष की आवाज दबाने के राहुल गांधी के आरोप पर वेंकैया ने कहा कि कांग्रेस खुद सार्वजनिक जीवन की गरिमा को ठेस पहुंचा रही है। उसे जनादेश का सम्मान करते हुए संसद में आकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करना चाहिए। कोट-------------
संसद में पहले दिन इस मुद्दे पर चर्चा के बाद मामला खत्म हो गया था। बाद में कांग्रेस के कुछ बाहरी नेताओं ने पार्टी सांसदों पर गतिरोध उत्पन्न करने के लिए दबाव डाला। -वेंकैया नायडू, संसदीय कार्य मंत्री