मेरी भी रक्षा करेंगे पार्रिकर: पारसेकर
गोवा के नए मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर का कहना है कि मनोहर पार्रिकर के रक्षा मंत्री बनने से वह खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगे।
By Sachin kEdited By: Updated: Tue, 11 Nov 2014 07:23 PM (IST)
पणजी। गोवा के नए मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर का कहना है कि मनोहर पार्रिकर के रक्षा मंत्री बनने से वह खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगे। मुख्यमंत्री के तौर पर पदभार संभालने के बाद पारसेकर ने कहा कि प्रदेश के मुखिया की जिम्मेदारी संभालने के लिए वह विभिन्न मसलों पर पार्रिकर से सहयोग लेंगे। मुझे उम्मीद है कि देश की रक्षा के साथ-साथ मुझे भी उनसे संरक्षण मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले कुछ दिनों में पार्रिकर गोवा लौटेंगे, तब उनसे प्रदेश को लेकर उनके विजन व प्रशासन संबंधी अन्य मसलों पर राय ली जाएगी। जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तारः पारसेकर का कहना है कि वह अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे और हफ्ते के अंत तक मंत्रियों को विभागों सौंप दिए जाएंगे। पारसेकर ने पिछले शनिवार को गोवा के मुख्यमंत्री की शपथ ली थी।
उनके साथ नौ अन्य ने भी मंत्री के तौर पर शपथ ली। सरकार को अभी 12 पदों वाले मंत्रिमंडल के सभी पद भरने के लिए दो और मंत्रियों को शपथ दिलानी है। वाजपेयी से की मुलाकातः
पारसेकर ने अपनी हालिया दिल्ली यात्रा के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेयी से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। वाजपेयी से बीते रविवार को हुई मुलाकात के बारे में उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में मुझे वाजपेयी जी से मुलाकात करने का कोई मौका नहीं मिल पाया था। मेरी यह इच्छा थी कि मैं उनका आशीर्वाद लूं। पढ़ेंः गोवा के नए मुख्यमंत्री बने पारसेकरपारसेकर के बारे में जाने सबकुछ