माल्या ने अपने जन्मदिन की पार्टी में बुलाया था, मैंने मना कर दिया: पारसेकर
पारसेकर ने कहा कि माल्या के ऑफिस का एक अधिकारी उनसे मिला था और माल्या के जन्मदिन की पार्टी का न्यौता देते हुए कहा था कि उनके लिए होटल में रूम बुक करा दिया गया है। मगर उन्होंने जाने से मना कर दिया
पणजी। बैंकों का हजारों करोड़ रुपये का लोन लेकर विदेश गए शराब कारोबारी विजय माल्या को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने कहा कि एक बार विजय माल्या ने उन्हें अपने जन्मदिन की पार्टी पर बुलाया था।
पारसेकर ने कहा कि माल्या के ऑफिस का एक अधिकारी उनसे मिला था और माल्या के जन्मदिन की पार्टी का न्यौता देते हुए कहा था कि उनके लिए होटल में रूम बुक करा दिया गया है। पारसेकर ने कहा कि उन्होंने हाथ जोड़कर उस अधिकारी से कहा कि वो घर पर ही ठीक हैं।
माल्या की संपत्ति जब्त करने के सवाल पर पारसेकर ने कहा कि उन्होंने सुना है कि माल्या की गोवा में भी कहीं संपत्ति है और अगर उसे जब्त करने की बात होती है तो कानून अपना काम करेगा।
आपको बता दें कि माल्या बैंकों का करीब 9 हजार करोड़ रूपये का लोन लेकर 2 मार्च को विदेश चले गए। हालांकि प्रवर्तन निदेशालय ने माल्या को समन भेजकर 18 मार्च को मुंबई की अदालत में पेश होने का आदेश दिया है।
पढ़ें-पूछताछ में शामिल नहीं हुए विजय माल्या तो रद होगा पासपोर्ट