बिहार सरकार की वजह से गरीब भूखा: रामविलास
केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार में गरीबी और लोगों के भूखे रहने का ठीकरा जीतन राम मांझी सरकार के सिर फोड़ा है। उन्होंने इस मसले पर बिहार सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है। पासवान कहते हैं कि बिहार सरकार का कारनामा गरीबों को भूखा रखे हुए है। मीडिया से बातचीत में पासवान ने कह
पटना। केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार में गरीबी और लोगों के भूखे रहने का ठीकरा जीतन राम मांझी सरकार के सिर फोड़ा है। उन्होंने इस मसले पर बिहार सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है। पासवान कहते हैं कि बिहार सरकार का कारनामा गरीबों को भूखा रखे हुए है। मीडिया से बातचीत में पासवान ने कहा कि बिहार सरकार ने बिना किसी तैयारी के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून लागू कर दिया, जबकि अभी तक लाभार्थी की पहचान तक नहीं हो पाई है। कार्ड नहीं बंटे हैं। जो कार्ड बंटे हैं, उसमें काफी गड़बड़ी है। गरीबों का नाम छूट गया, गरीब रह गए और अमीर कार्ड पा गए। यहीं नहीं, राज्य सरकार कायदे के मुताबिक अनाज का उठाव भी नहीं कर रही है। हां, एक काम वह जरूर करती है। वह फिजूल में इस मामले में केंद्र सरकार को बदनाम कर रही है। ऐसा कर असल में वह अपना चेहरा बचा रही है।