Move to Jagran APP

अखिलेश की तर्ज पर लैपटॉप बांटेंगे पवार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार यदि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) जीती तो वह बारहवीं पास करनेवाले विद्यार्थियों को लैपटॉप बांटेगी। यह बात राकांपा ने गुरुवार को अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करते हुए कही, जबकि 15 साल से उसकी वरिष्ठ सहयोगी बनकर राज्य की सत्ता संभाल रही कांग्रेस भी घोषणापत्र के जरिये सब्जबाग दिख

By Sanjay BhardwajEdited By: Updated: Thu, 02 Oct 2014 10:23 PM (IST)
Hero Image

मुंबई [राज्य ब्यूरो]। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार यदि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) जीती तो वह बारहवीं पास करनेवाले विद्यार्थियों को लैपटॉप बांटेगी। यह बात राकांपा ने गुरुवार को अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करते हुए कही, जबकि 15 साल से उसकी वरिष्ठ सहयोगी बनकर राज्य की सत्ता संभाल रही कांग्रेस भी घोषणापत्र के जरिये सब्जबाग दिखाने में पीछे नहीं रही। कांग्रेस ने वरिष्ठ नागरिक माने जाने की आयु सीमा 65 से घटाकर 60 वर्ष करने के साथ-साथ उनकी पेंशन 600 से बढ़ाकर 1000 रुपये करने का वायदा भी किया है।

उत्तारप्रदेश के पिछले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने विद्यार्थियों को लैपटॉप बांटने की घोषणा की थी। इसका उसे पर्याप्त लाभ भी मिला। संभवत: इसी से प्रेरणा लेकर शरद पवार के नेतृत्ववाली राकांपा अब लैपटॉप बांटने की बातकर युवा मतदाताओं को रिझाना चाहती है। राकांपा ने लेकिन साफ कर दिया है कि यह लाभ बारहवीं पास करनेवाले नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के विद्यार्थियों को ही दिया जाएगा। राकांपा ने युवाओं के साथ अल्पसंख्यकों के लिए भी बड़ा वायदा किया है। अल्पसंख्यकों को रोजगार मुहैया कराने के लिए राज्य में बनाए गए मौलाना आजाद आर्थिक विकास महामंडल का बजट 500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर दो हजार करोड़ रुपये करने का वायदा किया है। पार्टी महिलाओं के लिए 33 फीसद आरक्षण की बात भी कर रही है। स्कूलों में हिंदी, गुजराती व उर्दू भाषाओं को बढ़ावा देने के अलावा मुंबई सहित अन्य शहरों में रह रहे उत्तार भारतियों को सहयोग का वायदा भी राकांपा ने किया है।

कांग्रेस भी नए-नए वायदों के जरिये मतदाताओं को लुभाने में पीछे नहीं है। अब कांग्रेस राज्य के सभी गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ने का वायदा कर रही है। अगले पांच वर्षो में म्हाडा के जरिये ऐसे एक लाख घर बनाने का वायदा भी है, जिन्हें आम आदमी खरीद सके।

पढ़ें : शिवसेना से 25 साल पुराना गठजोड़ टूटने पर छलका आडवाणी का दर्द

पढ़ें : महाराष्ट्र चुनाव में मुस्लिम प्रत्याशियों की संख्या बढ़ी