अमन की ओर मुजफ्फरनगर
सांप्रदायकि हिंसा की आग में धधक रहे मुजफ्फरनगर ने बुधवार को अमन की राह पर कुछ कदम और बढ़ाए। शहर में कर्फ्यू में पांच घंटे की ढील दी गई। देहात से अप्रिय वारदात की सूचना नहीं है। एक व्यक्ति का शव जटवाड़ा झाल से बरामद हुआ, जबकि हिंसा में घायल एक व्यक्ति ने मेरठ के अस्पताल में दम तोड़ दिया। हिंसा मे
मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। सांप्रदायकि हिंसा की आग में धधक रहे मुजफ्फरनगर ने बुधवार को अमन की राह पर कुछ कदम और बढ़ाए। शहर में कर्फ्यू में पांच घंटे की ढील दी गई। देहात से अप्रिय वारदात की सूचना नहीं है। एक व्यक्ति का शव जटवाड़ा झाल से बरामद हुआ, जबकि हिंसा में घायल एक व्यक्ति ने मेरठ के अस्पताल में दम तोड़ दिया। हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या 44 हो गई है। शहरों में तनाव कम हो रहा है, लेकिन बागपत, सहारनपुर और मेरठ देहात के कुछ इलाकों में छिटपुट वारदातें हुई हैं। शामली अब शांत है।
मुजफ्फनगर में कर्फ्यू में ढील से पहले शहर के सिविल लाइन इलाके में शांतिवार्ता के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई, लेकिन पुलिस ने हालत संभाल लिए। खालापार में हॉकर के साथ मारपीट हुई। विश्वकर्मा चौक पर एक व्यक्ति को गोली मारने की अफवाह पर इकट्ठा हुई भीड़ को पुलिस ने खदेड़ दिया। नंगला मंदौड़ की महापंचायत के दिन से लापता चल रहे भोकरहेड़ी के एक व्यक्ति का शव जटवाड़ा झाल में अटका मिला। सेना व अर्धसैनिक बलों की गश्त और पुलिस का तलाशी अभियान बुधवार को भी पूरे जिले में जारी रहा।