कांग्रेस को विपक्ष में भी नहीं देखना चाहती जनता
चार राज्यों के चुनाव में कांग्रेस की करारी शिकस्त के बाद शिवसेना ने भी उस पर हमला बोला है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि चुनाव परिणाम इस बात के संकेत हैं कि जनता कांग्रेस को विपक्ष में भी नहीं देखना चाहती। पत्रकारों से बातचीत में ठाकरे ने कहा कि केंद्र के सत्तारूढ़ गठबंधन से जनता पूरी तरह ऊब चु
By Edited By: Updated: Mon, 16 Dec 2013 06:09 AM (IST)
नागपुर। चार राज्यों के चुनाव में कांग्रेस की करारी शिकस्त के बाद शिवसेना ने भी उस पर हमला बोला है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि चुनाव परिणाम इस बात के संकेत हैं कि जनता कांग्रेस को विपक्ष में भी नहीं देखना चाहती।
पत्रकारों से बातचीत में ठाकरे ने कहा कि केंद्र के सत्तारूढ़ गठबंधन से जनता पूरी तरह ऊब चुकी है और सरकार में कोई विश्वसनीय चेहरा नहीं बचा है। साथ ही, उन्होंने दावा किया कि देश में इस वक्त नरेंद्र मोदी की लहर है और अगले साल होने वाले आम चुनाव में राजग और मजबूत होकर उभरेगा। ठाकरे ने हालांकि राजग को लोकसभा चुनाव में कितनी सीटें मिल सकती हैं इस पर किसी तरह की टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया। लोकसभा सीटों के नजरिये से अहम पश्चिम बंगाल और दक्षिण के राज्यों में भाजपा के जनाधार के सवाल पर उन्होंने कहा, किसी ने यह नहीं सोचा था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल 15 वर्षो से मुख्यमंत्री के पद पर बैठीं शीला दीक्षित को हरा देंगे। चुनाव में कुछ भी संभव है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर