जनता पहले से जानती है संजय बारू की किताब का सच: आडवाणी
संजय बारू की किताब को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। हालांकि भाजपा जहां इस मुद्दे पर लगातार कांग्रेस को घेरने की कोशिश कर रही है वहीं कांग्रेस इस पर बचाव की मुद्रा में आ गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शनिवार को कहा कि बारू की किताब में जो कुछ भी लिखा है वह दुनिया पहले से ही
By Edited By: Updated: Sun, 13 Apr 2014 01:26 PM (IST)
नई दिल्ली। संजय बारू की किताब को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। हालांकि भाजपा जहां इस मुद्दे पर लगातार कांग्रेस को घेरने की कोशिश कर रही है। वहीं, कांग्रेस इस पर बचाव की मुद्रा में आ गई है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शनिवार को कहा कि बारू की किताब में जो कुछ भी लिखा है वह दुनिया पहले से ही जानती थी, लेकिन इसकी पुष्टि इस किताब के साथ हो गई है। वहीं संजय बारू ने अपने लिखे हर शब्द हो सच बताते हुए इससे पलटने से इन्कार कर दिया है। उन्होंने कहा कि जनता को यह जानने का पूरा हक है कि सरकार में क्या हो रहा है? संजय बारू की किताब से सकपकाई कांग्रेस इस पूरे मुद्दे पर बचाव की मुद्रा में है। कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने बारू पर सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए इस तरह की बात किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने चंद पैसों के लिए कोई इस तरह की बातें करता है तो इस पर सिर्फ अफसोस ही जताया जा सकता है।