फारुख के बयान पर हुआ विवाद, पर ट्विटर पर मिला समर्थन
महिलाओं और लड़कियों से डरने वाला बयान देकर किरकिरी झेलने वाले केंद्रीय मंत्री फारुख अब्दुल्ला ने भले ही इस बयान पर माफी मांग ली है, लेकिन उनके इस पर चली बहस रुकने का नाम नहीं ले रही है। ट्विटर पर तो फारुख के बयान के बाद से ही कमेंट्स की झड़ी लग गई।
By Edited By: Updated: Sat, 07 Dec 2013 11:24 AM (IST)
नई दिल्ली। महिलाओं और लड़कियों से डरने वाला बयान देकर किरकिरी झेलने वाले केंद्रीय मंत्री फारुख अब्दुल्ला ने भले ही इस बयान पर माफी मांग ली है, लेकिन उनके इस पर चली बहस रुकने का नाम नहीं ले रही है। ट्विटर पर तो फारुख के बयान के बाद से ही कमेंट्स की झड़ी लग गई। कुछ ने उनके बयान पर सहमति जताई है तो कुछ ने इस पर आपत्ति जताई है। आइए, जानते हैं इस संबंध में कुछ ट्वीट्स के बारे में:
विद्यास्वरूप सक्सेना ने फारुख अब्दुल्ला के महिलाओं पर दिए गए बयान को सैक्सिएस्ट रिमार्क बताया है। उन्होंने लिखा है कि अब जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री के साथ एक और विवाद जुड़ गया है। सिवा ने अपने ट्वीट में फारुख अब्दुल्ला का खुलकर समर्थन किया है। इसमें लिखा है कि केंद्रीय मंत्री का बयान किसी सूरत से भी गलत नहीं है। वहीं उन्हें समर्थन करने वालों में नारायणन भी शामिल है। उनका कहना है कि ज्यादातर लोग फारुख अब्दुल्ला के बयान का समर्थन करते हैं, लेकिन अफसोस है कि राजनेता इसका बेवजह तूल देकर बहस कर रहे हैं।
आदिल ने लिखा है कि इस समय तो वह भी महिलाओं और लड़कियों से डरने लगे हैं। वहीं सुमन ने फारुख अब्दुल्ला द्वारा दिए गए बयान का पूर्ण समर्थन किया है। उन्होंने लिखा है कि केंद्रीय मंत्री ने बिल्कुल सही कहा है।
फारुख अब्दुल्ला का विवादित बयान पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर