राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस के खिलाफ जनहित याचिका दायर
राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है, जिस पर कोर्ट 17 फरवरी को सुनवाई करेगा। एमएनएस के खिलाफ दाखिल याचिका में कोर्ट से पार्टी की हिंसात्मक गतिविधियों को देखते हुए इस पर लोकसभा चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग की गई ह
By Edited By: Updated: Mon, 10 Feb 2014 01:39 PM (IST)
नई दिल्ली। राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है, जिस पर कोर्ट 17 फरवरी को सुनवाई करेगा।
एमएनएस के खिलाफ दाखिल याचिका में कोर्ट से पार्टी की हिंसात्मक गतिविधियों को देखते हुए इस पर लोकसभा चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग की गई है। कोर्ट ने याचिका की सुनवाई इसी तरह के एक अन्य मामलों के साथ संबद्ध करते हुए 17 फरवरी की तारीख तय की है। पढ़ें : टोल नाकों पर तोड़फोड़ : राज ठाकरे के खिलाफ एफआइआर दर्ज गौरतलब है कि एमएनएस समय-समय पर हिंसात्मक आंदोलन चलाती रहती है। हाल ही में पार्टी सुप्रीमो राज ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं से टोल टैक्स न देने और मांगने पर कर्मचारियों की पिटाई का फरमान सुनाया था जिसके बाद कई नाकों पर मारपीट, आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुई हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर