Move to Jagran APP

राज्यपाल की मेज पर उल्टा रखा गया राष्ट्रध्वज

पश्चिम बंगाल व कोलकाता पुलिस के संयुक्त कार्यक्रम में राज्यपाल की मेज पर राष्ट्रध्वज को उल्टा रखे जाने का मामला सामने आया है। इस कार्यक्रम में राज्यपाल एमके नारायणन, कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ, सूबे के डीजीपी जीएमपी रेड्डी समेत कई विशिष्ट लोग उपस्थित थे।

By Edited By: Updated: Tue, 22 Oct 2013 08:54 AM (IST)
Hero Image

कोलकाता, जागरण संवाददाता। पश्चिम बंगाल व कोलकाता पुलिस के संयुक्त कार्यक्रम में राज्यपाल की मेज पर राष्ट्रध्वज को उल्टा रखे जाने का मामला सामने आया है। इस कार्यक्रम में राज्यपाल एमके नारायणन, कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ, सूबे के डीजीपी जीएमपी रेड्डी समेत कई विशिष्ट लोग उपस्थित थे।

पढ़ें: कांग्रेस का झंडा, राष्ट्रध्वज का अपमान

पढ़ें: कोलकाता: रैगिंग से छात्रा की मौत पर बवाल, प्रधानाचार्य गिरफ्तार

कोलकाता व राज्य पुलिस द्वारा शहीद दिवस पर मेयो रोड और रेड रोड की क्रासिंग पर संयुक्त परेड का आयोजन किया गया था। इस दौरान राज्यपाल की मेज पर राष्ट्रीय ध्वज उल्टा रखा हुआ था। हालांकि ध्यान आकृष्ट कराए जाने के बाद उसे सीधा किया गया, लेकिन कोलकाता पुलिस आयुक्त इसे अपने विभाग की छोटी सी गलती मानते हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर