मैं आपसे बेटियों के जीवन की भीख मांगने आया हूं: मोदी
पानीपत में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ प्रोग्राम की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यदि यहां के लोग बेटी को पैदा करना ही बंद कर देंगे तो फिर बहू कहां से लाएंगे। उन्होंने इस मौके पर भाजपा सांसद मेनका गांधी की भी सराहना की कि उन्होंने इस
पानीपत। पानीपत में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ प्रोग्राम की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यदि यहां के लोग बेटी को पैदा करना ही बंद कर देंगे तो फिर बहू कहां से लाएंगे। उन्होंने इस मौके पर भाजपा सांसद मेनका गांधी की भी सराहना की कि उन्होंने इस प्रोग्राम को शुरू करने के लिए हरियाणा को चुना। पीएम ने कहा कि हमें बेटियों की हत्या करने का हक किसी ने नहीं दिया है। गौरतलब है कि हरियाणा में पुरुषों के मुकाबले में महिलाओं की संख्या काफी कम है। उन्होंने लोगों से बेटी को जिंदा रखने की भावुक अपील करते हुए कहा कि वह यहां आपसे बेटियों के जीवन की भीख मांगने आए हैं।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि यदि आप चाहते हैं कि आपकी बहू पढ़ी-लिखी हो समझदार हो तो यह भी जरूरी है कि हम अपनी बेटियों को भी अच्छी शिक्षा दिलवाएं, जिससे वह आपका नाम दूसरे घर में जाकर भी रोशन कर सके। उन्होंने लोगों की उस सोच पर भी कड़ा प्रहार किया जो बेटे को ज्यादा तवज्जो देते हैं। उन्होंने कहा कि यह अापके मन का वहम है कि जो बेटे को महत्वपूर्ण मानते हैं और बेटी को पराया धन कहते हैं।