Move to Jagran APP

मनमोहन सिंह भी गरजे, कहा- मेरे जीते जी नहीं जीत सकता पाकिस्तान

सीमा पर कम हुई गोलीबारी के बावजूद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों का तनाव बरकरार है। कश्मीर पर दोनों मुल्कों के बीच चौथी जंग को लेकर नवाज शरीफ के कथित बयान पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पीएम ने कहा कि उनके जीवन में पाक के भारत से ऐसी कोई जंग जीतने की संभावना नहीं है।

By Edited By: Updated: Thu, 05 Dec 2013 10:14 AM (IST)
Hero Image

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। सीमा पर कम हुई गोलीबारी के बावजूद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों का तनाव बरकरार है। कश्मीर पर दोनों मुल्कों के बीच चौथी जंग को लेकर नवाज शरीफ के कथित बयान पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पीएम ने कहा कि उनके जीवन में पाक के भारत से ऐसी कोई जंग जीतने की संभावना नहीं है।

भारत-पाक से जुड़ीं तमाम खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

पाक अधिकृत कश्मीर में मंगलवार को आजाद जम्मू एंड कश्मीर काउंसिल के बजट सत्र में शरीफ के संबोधन के हवाले से डॉन अखबार ने कहा है कि कश्मीर मुद्दे को लेकर दोनों परमाणु शक्ति वाले राष्ट्रों के बीच कभी भी चौथा युद्ध छिड़ सकता है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के मुताबिक भारतीय कश्मीर की आजादी उनका सपना है और उन्हें उम्मीद है कि उनके जीवनकाल में यह सपना साकार होगा।

शरीफ के साथ संबंध सुधार की पहल करने वाले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाक प्रधानमंत्री के बयानों का तीखा प्रतिकार किया। नौसेना दिवस कार्यक्रम के हाशिये पर शरीफ के बयान को लेकर 'दैनिक जागरण'के सवाल पर प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें अपने जीवनकाल में पाकिस्तान के भारत से ऐसी कोई लड़ाई जीतने की उम्मीद नहीं दिखती।

हालांकि, बाद में पाक प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बात से इन्कार किया कि शरीफ ने भारत के साथ युद्ध की संभावना पर कोई बयान दिया है। वैसे यह पहला मौका नहीं है, जब शरीफ ने भारत को लेकर नकारात्मक टिप्पणी के बाद अपना बयान वापस लिया हो। सितंबर में भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ न्यूयॉर्क में मुलाकात से पहले शरीफ ने कथित तौर पर उन्हें देहाती महिला की उपमा दी थी। यह बात और है कि बाद में शरीफ ने ऐसी किसी टिप्पणी से किनारा कर लिया था।

अखबार के मुताबिक, शरीफ ने नियंत्रण रेखा पर स्थिति में सुधार को लेकर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा, 'मैंने कश्मीर मुद्दे को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के समक्ष भी उठाया है। संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के बावजूद भारत सरकार द्वारा बार-बार कश्मीर को अपना अभिन्न अंग बताए जाने से पता चलता है कि वह इस मुद्दे का हल निकालने के प्रति गंभीर नहीं है।'

शरीफ ने कश्मीर मुद्दे के हल के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा उचित भूमिका निभाए जाने की भी अपील की।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर