टाइम की 100 प्रभावशाली हस्तियों में प्रधानमंत्री मोदी का नाम शामिल
पाठकों की रैंकिंग के आधार पर पत्रिका हर साल कला, राजनीति, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और व्यापार जगत की नामचीन हस्तियों के नाम घोषित करती है।
न्यूयॉर्क, प्रेट्र। प्रतिष्ठित अमेरिकी पत्रिका टाइम की दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की सूची के लिए संभावितों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी शुमार है। इस सूची की घोषणा अगले माह होगी।
पाठकों की रैंकिंग के आधार पर पत्रिका हर साल कला, राजनीति, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और व्यापार जगत की नामचीन हस्तियों के नाम घोषित करती है। पीएम मोदी पिछले साल भी संभावितों में शामिल थे। उन्हें टाइम की साल 2015 की 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया गया था। उस समय अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पत्रिका के लिए मोदी के बारे में लेख लिखा था।
पिछले साल आरबीआइ के तत्कालीन गवर्नर रघुराम राजन, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, गूगल के भारत में जन्मे सीईओ सुंदर पिचाई और फ्लिपकार्ट के संस्थापकों बिन्नी बंसल व सचिन बंसल को टाइम के 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में जगह दी गई थी।
संभावितों में ये भी शामिल
इस साल के संभावितों की सूची में माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उनकी बेटी इवांका ट्रंप और दामाद व व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार जारेड कुशनर हैं। इनके अलावा कैलिफोर्निया से सीनेटर कमला हैरिस, अभिनेता रिज अहमद, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे, चीनी नेता शी चिनफिंग, पोप फ्रांसिस और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन जस्टिन ट्रिूडियू भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: 'मन की बात' में बोले मोदी- न्यू इंडिया के विजन से होगा भव्य भारत का निर्माण