Move to Jagran APP

फेरबदल की खबरों के बीच पीएम मोदी और अमित शाह ने की बैठक

हालांकि, अमित शाह ने गुरुवार को इस बारे में पूछे जाने पर स्पष्ट जवाब देने से बचने का प्रयास किया और कहा कि इस पर फैसला अभी लिया जाना है।

By Atul GuptaEdited By: Updated: Sat, 21 May 2016 07:55 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली, प्रेट्र : सरकार और संगठन में फेरबदल की खबरों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को बैठक की। इस दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद थे। हालांकि, आधिकारिक रूप से बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि वरिष्ठ नेताओं के बीच संभवत: सरकार और संगठन में बदलाव पर चर्चा हुई होगी। अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है और इसकी अहमियत को देखते हुए केंद्र में इसका प्रतिनिधित्व बढ़ाया जा सकता है।

हालांकि, अमित शाह ने गुरुवार को इस बारे में पूछे जाने पर स्पष्ट जवाब देने से बचने का प्रयास किया और कहा कि इस पर फैसला अभी लिया जाना है। दूसरी तरफ, पार्टी के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि राजनीतिक हालात का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ नेताओं के बीच इस तरह की बैठक होती रहती है।

पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी की सहारनपुर रैली में जाएंगे भाजपा कार्यकर्ता