पीएम पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- मोदी की भूमिका पर संदेह
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा पूर्व आइपीएल अध्यक्ष ललित मोदी को ब्रिटेन से पुर्तगाल का ट्रैवल दस्तावेज दिलाने को लेकर कांग्रेस लंबी लड़ाई के मूड में है। सरकार पर लगातार दबाव बनाने की रणनीति के तहत कांग्रेस इस मामले को 'गडकरी मामले' की तरह लंबा खींचने की तैयारी में है।
By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Sun, 14 Jun 2015 10:01 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा पूर्व आइपीएल अध्यक्ष ललित मोदी को ब्रिटेन से पुर्तगाल का ट्रैवल दस्तावेज दिलाने को लेकर कांग्रेस लंबी लड़ाई के मूड में है।
सरकार पर लगातार दबाव बनाने की रणनीति के तहत कांग्रेस इस मामले को 'गडकरी मामले' की तरह लंबा खींचने की तैयारी में है। पार्टी ने 'मोदी को मोदी की मदद' की लाइन लेकर प्रधानमंत्री को हमले की जद में लेने का प्रयास किया है। कांग्रेस इस मामले पर विपक्षी एकता कायम कर संसद में सरकार को घेरने का प्रयास करेगी। कांग्रेस संचार विभाग प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री की भूमिका पर संदेह जताते हुए सवाल किया कि क्या मोदी, ललित मोदी की मदद कर रहे हैं? कांग्रेस ने इस मामले को काले धन से जोड़कर सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा कांगे्रस ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह व राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भी निशाना साधा है। पार्टी ने ललित मोदी के 27 अगस्त, 2014 के ट्वीट में उनकी लीगल टीम में शामिल सुषमा की बेटी बांसुरी स्वराज का आभार व्यक्त किए जाने व भतीजे ज्योतिर्मय कौशल को ब्रिटिश कोर्स के लिए आवेदन करने में मिली मदद को जोड़ते हुए इसे बेहद गंभीर मामला बताया है। कांग्रेस की कोशिश विपक्ष को एकजुट कर पूर्ति मामले की तरह इसे भी बड़ा मुद्दा बनाने की है।
सपा ने किया सुषमा का समर्थन संप्रग सरकार के दौरान कांगे्रस की सहयोगी रही समाजवादी पार्टी ने इस मामले में कांगेस से विपरीत रुख अपनाया है। राजद व एनसीपी जैसे दलों का रुख भी इस मसले को लेकर आक्रामक नहीं है। सपा तो खुलकर सुषमा के बचाव में उतर आई है। पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि अगर किसी की पत्नी को कैंसर हो और उसे इलाज के लिए बाहर ले जाना हो और इस मानवीय आधार पर सुषमा स्वराज ने कुछ कहा हो तो इसमें कौन सा पहाड़ टूट गया? राम गोपाल ने कांग्रेस के स्वराज से इस्तीफा मांगने पर निशाना साधते हुए कहा, 'कुछ लोगों को इस्तीफा मांगने की आदत है।'
कांग्रेस ने पूछे 11 सवाल --सुषमा ने ललित मोदी जैसे आरोपी की मदद क्यों की? --क्या यह मदद प्रधानमंत्री मोदी की सहमति से की गई? --भाजपा में कौन-कौन लोग ललित मोदी का साथ दे रहे हैं? --ईडी के लुकआउट नोटिस के बावजूद सरकार ने एक भगोड़े की मदद क्यों की? --काला धन वापस लाने के दावों के बावजूद 700 करोड़ के घपले के आरोपी की मदद क्यों की गई? --पारदर्शिता और भ्रष्टाचार मुक्त भारत के नारे का क्या हुआ? --शशि थरूर की पत्नी का आइपीएल में थोड़ा सा शेयर था, उनका इस्तीफा मांगा गया। अब सरकार का क्या रुख है? --ललित मोदी को लेकर अब तक जो भी जांच हुई है, क्या वित्त मंत्री उसका खुलासा करेंगे? --ललित मोदी को लेकर संप्रग सरकार की नीतियों को क्यों बदला गया? --क्या वित्त मंत्री अब ललित मोदी के खिलाफ मामला बंद करने पर विचार कर रहे हैं? --क्या भारत सरकार अब ऐसे मामलों में अपराधियों के खिलाफ इसी मदद की नीति पर चलेगी?