जानिए, शपथ के तुरंत बाद नए मंत्रियों से प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा
शपथ ग्रहण के बाद पीएम ने नए मंत्रियों को सलाह दी। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करने का मौका मिला है, जिसे जाया नहीं करना चाहिए।
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कैबिनेट में विस्तार के बाद अपने नए मंत्रियों को साउथ ब्लाक में चाय पर बुलाया। बताया जा रहा है कि उन्होंने नए मंत्रियों से चाय पर चर्चा के दौरान कुछ नसीहतें भी दीं। पीएम ने उन्हें जश्न की बजाय काम पर फोकस करने की सलाह दी।
मंत्रियों को नसीहत
प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि आप लोग स्वागत सत्कार की बजाय अभी मंत्रालयों के कामकाज पर ध्यान दें। संसद सत्र की तैयारी करें। जश्न के लिए आगे भी समय मिलेगा। 15 अगस्त के बाद अपने क्षेत्र में जाकर स्वागत सत्कार करवाएं। मंत्रालय का कामकाज जल्द से जल्द मन लगाकर सीखें और मानसून सत्र की तैयारी करें।
मोदी मंत्रिमंडल में शामिल 19 राज्य मंत्रियों के विभागों का बंटवारा
अर्जुन राम मेघवाल : फाइनेंस, कार्पोरेट अफेयर्स
सीआर चौधरी : कन्ज्यूमर अफेयर्स, फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन
पीपी चौधरी : लॉ एंड जस्टिस, इलेक्ट्रॉनिक एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
विजय गोयल : स्पोर्ट्स, वाटर रिसोर्सेस, रिवर डेवलपमेंट एंड गंगा पुनरुद्धार
अनुप्रिया पटेल : हेल्थ एंड फैमली वेलफेयर
कृष्णा राज : वुमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट
महेंद्रनाथ पांडे : एचआरडी
अजय टमटा : टेक्सटाइल
अनिल माधव दवे : एन्वायरन्मेंट
फग्गन सिंह कुलस्ते : हेल्थ एंड फैमली वेलफेयर
एमजे अकबर : एक्सटर्नल अफेयर्स
सुभाष भामरे : डिफेंस
रामदास अठावले : सोशल जस्टिस
जसवंतसिंह भाभोर : ट्राइबल अफेयर
मनसुख मनदाविया : रोड ट्रान्सपोर्ट एंड हाइवेज
पुरुषोत्तम रूपाला : एग्रीकल्चर और पंचायती राज
राजेन गोहेन : रेलवे
राजेश जिगजिगानी: ड्रिंकिंग वाटर एंड सेनिटेशन
एसएस अहलूवालिया : एग्रीकल्चर
राज्य मंत्रियों को पीएम ने दी सलाह
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'मैं भी जब पीएम बना था तो चार महीने तक मन लगाकर सब कुछ सीखा। राज्य मंत्री की भूमिका इस सरकार में बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए अपना काम तेजी से करें। जब भी जरूरत हो मुझसे सीधे संपर्क करें, मिलजुल कर काम करें। मैं 4 दिन के लिए विदेश जा रहा हूं। तब तक आप अपना काम संभाल लें।
मोदी कैबिनेट में बड़ा बदलाव, स्मृति की जगह जावड़ेकर को एचआरडी की कमान
गौरतलब है कि मोदी कैबिनेट का दूसरा विस्तार मंगलवार को हो गया। कैबिनेट में 10 राज्यों से 19 नए चेहरों की एंट्री हुई, वहीं राज्य मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रमोशन किया गया। राष्ट्रपति भवन के अशोका हॉल में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।