Move to Jagran APP

स्‍वामी को पीएम मोदी की नसीहत, कहा- पार्टी से बड़ा नहीं कोई नेता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुब्रमण्‍यम स्‍वामी को उनके दिए बयानों पर कड़ी नसीहत दे डाली। उन्‍होंने साफ कर दिया कि कोई भी नेता पार्टी से बड़ा नहीं हो सकता है।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Tue, 28 Jun 2016 12:21 AM (IST)

नई दिल्ली। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा पूर्व में दिए गए बयानों से खफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें चेतावनी दी है कि वह पार्टी लाइन से अलग हटकर बयानबाजी न करें, जिससे पार्टी और सरकार की छवि धूमिल हो। पीएम मोदी ने साफ कर दिया है कि कोई भी नेता पार्टी से बढ़कर नहीं है। किसी नेता को यह हक नहीं है कि वह बेवजह की पब्लिसिटी पाने के लिए गलत बयानबाजी करे।

पीएम मोदी ने इस दौरान सुब्रमण्यम स्वामी को सीधे तौर पर चेतावनी दी। इंडिया टूडे की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाजी करनी पूरी तरह से गलत है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर रघुराम राजन को हटाने और वित्तमंत्री अरुण जेटली समेत वित्त मंत्रालय के दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों के लिए बयानबाजी करने पर आज खुद पीएम काफी खफा दिखाई दिए।

प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी ने कहा कि कोई कम देशभक्त नहीं है। लेकिन यदि कोई अपने आपको सिस्टम से बड़ा मानेगा तो यह गलत होगा। पीएम मोदी ने आज स्वामी द्वारा राजन को देशभक्त न बताने के बयान पर भी कडी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि राजन को हमसे कम देशभक्त बताना कहीं से भी सही नहीं है। उन्होंने कहा कि वह जहां काम करते हैं और जिस पद पर वह हैं वहां वह अभी और समय अपनी सेवाएं दे सकते हैं।

यूपी में जीत के लिए इन नेताओं पर दांव लगा सकती है भाजपा

इससे पहले स्वामी के बयानों से आहत अरुण जेटली ने पीएम मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि पार्टी यह सुनिश्चित करे कि कोई भी नेता उनके और उनके अधिकारियों के बारे में विवादित बयान न दे।

भारत से लड़कर कभी भी कश्मीर नहीं जीत सकेगा पाकिस्तान: हिना रब्बानी

इनके लिए प्रतिष्ठां का प्रश्न बना है यूपी विधानसभा चुनाव