Move to Jagran APP

'भारत-पाकिस्तान संबंधों की राह में कश्मीर रोड़ा'

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों के बीच सितंबर में होने वाली मुलाकात की जमीन तैयार करने की कोशिशों के बीच पाक ने कश्मीर को दोनों मुल्कों के बीच मौजूद हर समस्या की जड़ बताया है। दोनों देशों के बीच संबंध सुधार की कोशिशों के बीच यह भी साफ कर दिया कि कश्मीर मुद्दा हल किए बिना स्थायी समाधान संभव नहीं है।

By Edited By: Updated: Fri, 18 Jul 2014 08:43 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों के बीच सितंबर में होने वाली मुलाकात की जमीन तैयार करने की कोशिशों के बीच पाक ने कश्मीर को दोनों मुल्कों के बीच मौजूद हर समस्या की जड़ बताया है। दोनों देशों के बीच संबंध सुधार की कोशिशों के बीच यह भी साफ कर दिया कि कश्मीर मुद्दा हल किए बिना स्थायी समाधान संभव नहीं है। हालांकि, पुराना राग कश्मीर छेड़ने के साथ ही भारत में पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने दोनों मुल्कों के बीच संबंध सुधार के प्रयासों को तेज करने की वकालत के साथ कहा कि यह पूरे इलाके की शांति के लिए जरूरी है।

मीडिया से मिले बासित ने 27 मई को दोनों प्रधानमंत्रियों की मुलाकात से शुरु हुए सिलसिले को अहम अवसर करार बताया। उन्होंने कहा कि यह मौका बेकार नहीं जाना चाहिए। 24 जुलाई को थिंपू में दोनों देशों के वाणिज्य मंत्रियों की मुलाकात होनी है। बासित ने सार्क वाणिज्य मंत्री सम्मेलन में होने वाली इस मुलाकात में भारत को एनडीएमए दर्ज (मोस्ट फेवर्ड नेशन) के मुद्दे पर सकारात्मक फैसले के भी संकेत दिए। उनका कहना था कि पाकिस्तान में इस बात को लेकर सहमति है कि अब पीछे लौटने का सवाल नहीं है। उल्लेखनीय है कि भारत भी कश्मीर समेत सभी द्विपक्षीय मुद्दों के समाधान के लिए प्रयासों का हिमायती है लेकिन इसके समाधान तक अन्य मसलों के न सुलझने का तर्क मंजूर नहीं करता।

दोनों पक्ष अगले कुछ महीनों में दोनों प्रधानमंत्रियों की अगली मुलाकात की तैयारी कर रहे हैं। बासित ने बताया कि 27 मई को दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत की कड़ी में विदेश सचिव स्तर वार्ता की भी तैयारी की जा रही है। माना जा रहा है कि यह वार्ता सितंबर में मोदी और शरीफ संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन के हाशिये पर हो सकती हैं। लिहाजा इस मुलाकात से पहले कुछ ठोस फैसलों की जमीन तैयार करने की कोशिश हो रही है।

पढ़े :प्रधानमंत्री मोदी के विमान को नहीं था कोई खतरा