भाजपा सांसदों को जल्द पूरा करना होगा होमवर्क, पीएम खुद पूछेंगे सवाल
सरकार के कामकाज की फीडबैक अब खुद प्रधाानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सांसदों से लेंगे। इसके लिए वह छोटे छोटे समूहों पर सांसदों को बुलाकर उनसे बात करेंगे।
नई दिल्ली (जागरण ब्यूरो)। केंद्र सरकार की दो साल की उपलब्धियों को लेकर मनाए जा रहे विकास पर्व के बाद भाजपा सांसदों को फीडबैक देना होगा। सांसदों को इसकी याद दिलाई जा रही है कि उन्हें छोटे-छोटे समूहों में बुलाकर खुद प्रधानमंत्री बात करने वाले हैं। जमीन पर उन्होंने कितनी मेहनत की, कितने लोगों या समूहों से मिले। उनके क्षेत्रों में कितने लोग केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं और जनता केंद्र सरकार के दो साल के कामकाज से कितनी संतुष्ट है। इन सभी मुद्दों पर सांसदों को तथ्य के साथ प्रधानमंत्री के सामने स्थिति रखनी होगी।
डेविड केमरन ने की ईयू में बनेे रहने की अपील कहा- 'Brits don’t quit'
गौरतलब है कि बजट सत्र समाप्त होने से ठीक पहले भाजपा संसदीय दल की बैठक में सदस्यों को अगले एक महीने का एजेंडा दे दिया गया था। संसदीय दल की ओर से किट भी दिए गए थे और यह कहा गया कि राजग सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते वक्त कांग्रेस काल की स्थिति से तुलना भी करें। यह स्पष्ट कर दिया गया था कि 26 जून को आपातकाल के खिलाफ काला दिवस मनाने के बाद प्रधानमंत्री छोटे-छोटे समूह में सांसदों को बुलाएंगे।
NSG के बाद भारत शुरू करेगा UNSC में स्थायी सीट के लिए मिशन
सूत्रों के अनुसार वक्त आने को है लिहाजा सांसदों को इसकी याद भी दिलाई जा रही है। ध्यान रहे कि कुछ इसी तरह का एजेंडा पार्टी सदस्यों को पिछले वर्ष भी दिया गया था लेकिन उन पर शिथिलता हावी रही थी। शायद यही कारण है कि खुद प्रधानमंत्री ने अब इसे अपने हाथों में लिया है।
EU के मुद्दे पर ब्रिटेन में दूसरी बार होगा जनमत संग्रह, जानें कारण
कभी भारत की वजह से ही बना था NSG, अब नहीं दे रहे सदस्यता!
ब्रिटेन के ईयू में बने रहने या बाहर जाने पर 23 को होगा जनमत संग्रह
भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे एकनाथ खडसे को लोकायुक्त से मिली क्लीन चिट