Move to Jagran APP

पीएम मोदी अाज करेंगे ई-कृषि बाजार का शुभारंभ

राष्ट्रीय ई.कृषि बाजार आज से प्रायोगिक आधार पर शुरू किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाबा भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती के मौके पर आज इलेक्ट्रानिक प्रणाली के जरिए एनएमएम पोर्टल का उद्घाटन करेंगे।

By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Thu, 14 Apr 2016 07:34 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। राष्ट्रीय ई.कृषि बाजार आज से प्रायोगिक आधार पर शुरू किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाबा भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती के मौके पर आज इलेक्ट्रानिक प्रणाली के जरिए एनएमएम पोर्टल का उद्घाटन शाम 6.30 बजे विज्ञान भवन में करेंगे।

शुरू में इसमें उत्तर प्रदेश सहित आठ राज्यों के किसान 21 थोकबिक्री बाजारों में 25 कॉमोडिटीज की ऑनलाईन बिक्री कर सकेंगे। मार्च 2018 तक इसमें देश भर की कुल 585 थोक कृषि उत्पाद मंडियों को राष्ट्रीय ई.कृषि बाजार से जोड़ने का लक्ष्य है। इसके साथ साथ आठ राज्यों उत्तर प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, झारखंड और हिमाचल प्रदेश की 21 थोकबिक्री मंडियों में ई.पोर्टल का उद्घाटन प्रदेश के गणमान्य व्यक्ति के द्वारा किया जायेगा।