कांग्रेस ने उठाए पीएम पर सवाल तो वेंकैया नायडू ने किया पलटवार
कांग्रेस ने आज एक बार फिर से पीएम मोदी की पूर्व में की गई लाहौर यात्रा पर सवाल खड़े किए हैं। इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि उन्हें इसका अधिकार नहीं है।
नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा है कि जब पाकिस्तान ने एनआईए को वहां जाने की इजाजत नहीं दी तो फिर पीएम मोदी वहां क्यों गए। कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने कहा कि पीएम को इस बारे में जवाब देना चाहिए कि आखिर उनका ऐसा क्या एजेंडा था जिस वजह से वह पाकिस्तान गए। उन्होंने कहा कि आखिर यह मामला कहीं न कहीं देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है और उनकी इस यात्रा से राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा कहीं पीछे छूट गया है।
तिवारी ने कहा कि पीएम ने अपनी लाहौर यात्रा के दौरान अपने समकक्ष से क्या बात की इसका जवाब तो उन्हें देश को देना ही होगा। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के इन सवालों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडूू ने कहा कि कांग्रेस को सरकार की मंशा पर अंगुली उठाने का कोई अधिकार नहीं है।
नीस हमले में सामने आया आतंक फैलाने का नया जरिया
भारत के जवाब से बौखलाया पाक, कहा मंगलवार को मनाएंगे 'ब्लैैक डे'