Move to Jagran APP

पीएम नरेंद्र मोदी ने सुनी एक पिता के ‘मन की बात’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के एक साल पूरे होने पर लोग अपने-अपने तरीके से कामकाज की समीक्षा कर रहे हैं। लेकिन पांच साल तक अपनी बेटी के इलाज के लिए दर-दर भटक चुके आगरा, उत्तर प्रदेश के रहने वाले अब्दुल खालिद के लिए तो मानों मोदी ने सारे जहां

By Sumit KumarEdited By: Updated: Tue, 26 May 2015 08:07 AM (IST)

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के एक साल पूरे होने पर लोग अपने-अपने तरीके से कामकाज की समीक्षा कर रहे हैं। लेकिन पांच साल तक अपनी बेटी के इलाज के लिए दर-दर भटक चुके आगरा, उत्तर प्रदेश के रहने वाले अब्दुल खालिद के लिए तो मानों मोदी ने सारे जहां की खुशियां उसकी झोली में डाल दी हो।

अब्दुल के लिए अपनी बेटी को बचाने से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं था। मोदी से मिले सहयोग की वजह से उसकी बेटी तैयबा को एम्स में दिल की सर्जरी के लिए भर्ती कर लिया गया है। इस खुशी में वह अपने ‘मन की बात’ रोक नहीं पाया।

उसने कहा कि उम्मीद है कि पीएम बेटी को बुलंदी तक पहुंचाएंगे। अब्दुल आगरा के मंटोला का निवासी है। वह जूते की फैक्ट्री में काम करता है। उसकी आठ वर्षीय बेटी के दिल में छेद है। सर्जरी का खर्च अधिक होने के चलते इलाज नहीं हो पा रहा था।

प्रधानमंत्री द्वारा लोगों से संवाद स्थापित करने के लिए शुरू की गई ‘मन की बात’ से प्रभावित होकर उसने चौथी कक्षा में पढ़ने वाली अपनी बेटी के लिए मोदी को चिठ्ठी लिखी, जिसमें उसने पीएम अंकल से इलाज कराने की गुहार लगाई थी।

प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में उसकी मुफ्त सर्जरी करने का निर्देश दिया था। शुक्रवार को जीबी पंत अस्पताल प्रशासन ने उसके घर फोन कर शनिवार सुबह 10 बजे उसे अस्पताल बुलाया। तय समय के अनुसार तैयबा को लेकर उसके माता-पिता अस्पताल पहुंच गए।

जीबी पंत अस्पताल ने पहुंचाया एम्स
जीबी पंत अस्पताल में बच्चों के हृदय की सर्जरी करने की सुविधा नहीं है। इसलिए अस्पताल के डॉक्टरों ने एम्स के डॉक्टरों से बातचीत की और फिर एंबुलेंस से तैयबा व उसके परिजन को एम्स भिजवा दिया। अब्दुल ने कहा कि जीबी पंत अस्पताल के डॉक्टरों ने एम्स के डॉक्टर का मोबाइल नंबर दिया था। वहां पहुंचकर उसने डॉक्टर को फोन किया।

अब्दुल ने बताया कि कुछ देर इंतजार करने के बाद दोपहर 3.30 बजे बच्ची को सीटी-6 वार्ड में भर्ती कर लिया गया। डॉक्टरों ने ब्लड जांच, इको, सीटी स्कैन आदि जांच की है। अभी सर्जरी की तारीख तय नहीं हुई है। पीएम साहब को बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होंने यहां तक पहुंचाया आगे भी उसे बुलंदी तक पहुंचाएंगे।

एम्स के प्रवक्ता डॉ. अमित गुप्ता ने कहा कि पीडियाटिक कार्डियोलॉजी व कार्डियों सर्जरी विभाग के डॉक्टर बच्ची का इलाज कर रहे हैं। पीडियाटिक कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रामाकृष्णन के नेतृत्व में जांच की जा रही है। वह ठीक है। सभी जांच करने के बाद उसकी सर्जरी की जाएगी।

यह भी पढ़ें - 'मन की बात' में पीएम ने कहा 'भूकंप के कारण मन व्यथित हैं'

सीधे किसानों तक पहुंचे मोदी, कही 'मन की बात'