Move to Jagran APP

पीएम मोदी ने माता वैष्णो देवी नारायणा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को श्री माता वैष्णो देवी नारायणा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने 230 बिस्तरों की क्षमता वाले इस अस्पताल का निर्माण तीन सौ करोड़ रुपयों की लागत से किया है।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Tue, 19 Apr 2016 05:03 PM (IST)
Hero Image

राज्य ब्यूरो, जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को श्री माता वैष्णो देवी नारायणा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने 230 बिस्तरों की क्षमता वाले इस अस्पताल का निर्माण तीन सौ करोड़ रुपयों की लागत से किया है।


इस अस्पताल में मेडिसीन और सर्जरी के बीस से अधिक विभाग हैं। इनमें कार्डियालोजी, न्यूरालोजी, न्यूरो सर्जरी, कार्डियो थोरेसिक सर्जरी, नेफरालोजी प्रमुख हैं। इसके अलावा बोन मैरो ट्रांसप्लांट और लियनर एसीलेरेटर की सुविधा जम्मू संभाग में पहली बार होगी। यही नहीं एमआरआई, सिटी स्कैन, डायलिसेस यूनिट, ब्रैकी थेरेपी की सुविधा भी होगी।


प्रधानमंत्री ने अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लिया। नारायणा ग्रुप के चेयरमैन डा. देवी शेट्टी ने प्रधानमंत्री को अस्पताल की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि यह अस्पताल लोगों की उम्मीदों पर पूरा उतरेगा।

गौरतलब है कि श्राइन बोर्ड और नारायणा हृदयालय ग्रुप के बीच अस्पताल चलाने को लेकर आपसी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए हैं। इस मौके पर राज्यपाल एनएन वोहरा, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, उपमुख्यमंत्री डा. निर्मल सिंह, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बाली भगत, श्राइन बोर्ड के सीईओ अजीत साहू भी मौजूद थे।

पढ़ें- 'इंसानियत, कश्मीरियत और जम्हूरियत के पिलर पर आगे बढ़ेगा जम्मू-कश्मीर'