Move to Jagran APP

मोदी ने ट्विटर पर भी लोगों का दिल जीता

सोशल नेटवर्किग साइट्स के जरिये लोगों तक अपनी बात पहुंचाते रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके जरिये अब लोगों से सीधे संवाद भी कर रहे हैं। अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे के शुभकामना ट्वीट को रिट्वीट करने से ले कर एक आलोचक को मुरीद बनाने तक में कोई कसर नहीं छोड़ी। बुध

By Edited By: Updated: Sat, 20 Sep 2014 10:08 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। सोशल नेटवर्किग साइट्स के जरिये लोगों तक अपनी बात पहुंचाते रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके जरिये अब लोगों से सीधे संवाद भी कर रहे हैं। अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे के शुभकामना ट्वीट को रिट्वीट करने से ले कर एक आलोचक को मुरीद बनाने तक में कोई कसर नहीं छोड़ी।

बुधवार को जब प्रधानमंत्री अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे व चीनी राष्ट्रपति की मेजबानी में लगे थे, उस दौरान भी उन्होंने अपने शुभचिंतकों को नहीं भुलाया। उनके एक बेहद करीबी सूत्र के मुताबिक, उस रात लगभग पौने ग्यारह बजे उन्होंने ट्विटर का रुख किया। यहां उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे के शुभकामना संदेश को रिट्वीट किया। लगभग एक घंटे तक वे अलग-अलग वर्ग के लोगों के साथ संपर्क बनाए रहे। उन्होंने जब कुछ शुभकामना संदेशों का जवाब दे कर धन्यवाद अदा किया तो ट्विटर पर लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। जिन लोगों ने अब तक उन्हें शुभकामना दी थी, सभी को उम्मीद जग गई कि अब उन्हें भी सीधे देश के प्रधानमंत्री का जवाब आने वाला है। ऐसे ही एक युवक को जब जल्दी ही जवाब नहीं मिला तो उसने ट्वीट किया कि लगता है प्रधानमंत्री ने उसके साथ बातचीत को म्यूट कर दिया है। मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुरंत उसका जवाब दे कर उसका भी दिल जीत लिया।

इसी दौरान एक छोटी बच्ची ने अपने हाथों बधाई पत्र (ग्रीटिंग्स) बनाया और उसके पिता ने इस पूरी तैयारी और कार्ड की फोटो टिवट्र पर अपलोड की। इस पर मोदी ने उस बच्ची का खुल कर शुक्रिया अदा किया। एक महिला ने जवाब पाने की कार्यकर्ताओं की उम्मीदें याद दिलाईं तो मोदी ने उन्हें भी निराश नहीं किया। एक व्यक्ति ने तो प्रधानमंत्री का जवाब पाने के बाद भावुक हो कर लिखा कि उनकी आंखों में आंसू आ गए हैं कि एक प्रधानमंत्री आम लोगों के ट्वीट का इस तरह जवाब दे रहा है।

पढ़ें: देश के लिए जिएंगे-मरेंगे भारत के मुसलमान : मोदी

पढ़ें: मोदी के खिलाफ याचिका की सुनवाई टली