Move to Jagran APP

प्रधानमंत्री के एप पर 'स्वच्छ भारत अभियान' को सबसे ज्यादा रेटिंग

शनिवार को जारी एक बयान के मुताबिक, 61 फीसद प्रतिभागियों ने देश को साफ-सुथरा बनाने के सरकार के इस प्रयास को उत्कृष्ट करार दिया है।

By Sachin BajpaiEdited By: Updated: Sat, 14 Oct 2017 05:51 PM (IST)
प्रधानमंत्री के एप पर 'स्वच्छ भारत अभियान' को सबसे ज्यादा रेटिंग
नई दिल्ली, प्रेट्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एप पर 'स्वच्छता संवाद' नामक एक सर्वेक्षण में प्रतिभागियों ने 'स्वच्छ भारत अभियान' को सबसे ज्यादा रेटिंग दी है।

शनिवार को जारी एक बयान के मुताबिक, 61 फीसद प्रतिभागियों ने देश को साफ-सुथरा बनाने के सरकार के इस प्रयास को उत्कृष्ट करार दिया है। जबकि 20 फीसद ने इसे अच्छा और 11 फीसद ने औसत बताया है। 94 फीसद लोगों ने उम्मीद जताई कि महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार किया जा सकता है। सर्वेक्षण में 79 फीसद लोगों ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में सफाई को लेकर लोगों के व्यवहार में बदलाव आया है। 90 फीसद लोगों ने कहा कि अब वे सफाई बनाए रखने के लिए ज्यादा जिम्मेदारी से प्रयास करते हैं। हालांकि बयान में यह नहीं बताया गया है कि इस सर्वेक्षण में कितने प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।